नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता और राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रहे कमल हासन के एक लेख से हंगामा मच गया है. अपने इस लेख में कमल हासन ने हिंदू आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा है कि आप कह नहीं सकते कि हिंदू आतंकवाद नहीं है.


कमल हासन ने तमिल साप्ताहिक पत्रिका आनंदा विकटन के लेख में लिखा है, ‘’कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. हिंदू कट्टरपंथी पहले बातचीत में यकीन रखते थे, लेकिन अब हिंसा में शामिल हैं. लोगों की 'सत्यमेव जयते' में आस्था खत्म हो चुकी है.’’

कमल हासन के इस लेख के बाद बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरएसएस के विचारक राकेश सिन्हा ने कमल हासन से उनके इस बयान पर माफी मांगने को कहा है. राकेश सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है, 'कमल हासन समझ नहीं पाए कि हिंदुत्व को गाली देकर में राजनीति सफलता पाने का युग गया. अपनी उत्तेजक/हिंसक बातों के लिए माफ़ी मांगे.''


वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी कमल हासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है, ''कमल हासन का करियर खत्म हो चुका है और अब कोई भी तमिलनाडु में उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है. इसलिए कम्युनिस्टों के कंधों पर बैठकर वह केरल में अपना आधार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी पिछली तीनों फिल्में फ्लाप हुई हैं.''

बता दें कि केरल में आरएसएस और बीजेपी से जुड़े सौ से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ दिनों पहले इसके खिलाफ राज्य में आंदोलन भी चलाया था.

माना जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष कमल हासन को दक्षिण भारत में अपना चेहरा बनाने की कोशिश में है. आपको यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले कमल हासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लंच पर मुलाकात की थी.