Anand Mahindra: स्वतंत्रता दिवस पर इससे अच्छी तस्वीर नहीं हो सकती, शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए आनंद महिंद्रा
Har Ghar Tiranga Abhiyan: एक कंटेनर के ऊपर खड़ी एक बुजुर्ग महिला, जिसे एक पुरुष संभाल रहा है. वो राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश कर रही है.
Independence Day 2022: देशभक्ति का जज्बा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना, तो तिरंगा (Tiranga) के लिए सम्मान. चाहे बुजुर्ग या जवान सबके रगों में दौड़ता है. दिन सोमवार, तारीख 15 अगस्त, साल 2022 भारत अपने आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. हर कोई आजादी के जश्न में सराबोर है. पीएम मोदी (PM Modi) की अपील पर हर घर तिरंगा के तहत सभी ने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस बीच बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra ) ने एक ट्वीट किया, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
दरअसल, एक कंटेनर के ऊपर खड़ी एक बुजुर्ग महिला, जिसे एक पुरुष संभाल रहा है. वो राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश कर रहे है 'हर घर तिरंगा' अभियान को दिखाता है. आनंद महिंद्रा ने तस्वीर के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया, अगर आप सोच रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस पर इतना हंगामा क्यों है, तो बस इन दो लोगों से पूछिए. वे इसे किसी भी लेक्चर से बेहतर तरीके से समझाएंगे. जय हिंद.
आनंद महिंद्रा ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि आनंद महिंद्रा ने जो तस्वीर शेयर की है. उस तस्वीर में कंटेनर के बगल में एक छोटा हरा स्टूल है, जिसके इस्तेमाल से महिला कंटेनर पर चढ़ गई होगी. इसके बाद बुजुर्ग महिला झंडा फहराने के लिए किए कोशिश करती दिखाई दे रही है. जब महिला ऐसा करती है, तो उस वक्त उसे सुरक्षित करने के लिए एक बुजुर्ग शख्स कंटेनर को पकड़े रहता है. ये तस्वीर तिरंगा के प्रति समर्पण और सम्मान के भाव को बयां करती है. जिसे आनंद महिंदा पोस्ट करने से खुद को नहीं रोक पाए.
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ
वहीं, केंद्र सरकार (Central Government) ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Independence Day) मनाने के लिए लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज (National flag) फहराने की अपील किया है. इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.
यह भी पढ़ेंः