नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा निर्णय लेते हुए केंद्रीय सशस्त्र बल (CAPF) की कैंटीन में सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की बिक्री का आदेश जारी किया है. गृह मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब से यानी आने वाली 1 जून से केंद्रीय सशस्त्र बलों की सभी कैंटीनों में भारतीय कंपनियों के उत्पाद ही बेंचे जाएंगे. इसे एक बदलाव के रूप में देखा जाना चाहिए.
दरअसल, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि लोकल को वोकल करना है. यानी स्थानीय ब्रांड को अपनाना है और उसका प्रचार भी करना है. उनकी अपील के बाद आज गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा निर्णय लिया है. गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि देश भर के सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कैंटीन और स्टोर अब केवल स्वदेशी उत्पाद ही बेचेंगे. जो 1 जून 2020 से लागू किया जाएगा. इस निर्णय के साथ ही ये तय हो गया कि 10 लाख सीएपीएफ कर्मियों के 50 लाख परिवार स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेंगे.
गृह मंत्री ने देश के लोगों से भी अपील की और कहा, "आपको देश में बने उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. यह समय पिछड़ने का नहीं है, बल्कि मुड़ने का है." एक अवसर में संकट.’’ अमित शाह के अनुसार, यदि प्रत्येक भारतीय भारत (स्वदेशी) में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने की प्रतिज्ञा करता है, तो देश अगले पांच सालों में आत्मनिर्भर बन सकता है.
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत: अब इस साल 30 नवंबर तक भर सकेंगे इनकम टैक्स, टीडीएस भी कटेगा कम