कांग्रेस के लिए पंजाब का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू को जल्दी हीं बड़ी ज़िम्मेदारी दी जाएगी. वहीं कैप्टन अमरिन्दर की पार्टी के हिन्दू नेताओं के साथ हुई बैठक में सिद्धू के खिलाफ लामबन्दी हुई.


पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष कोई हिन्दू नेता हीं हो


एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि चंडीगढ़ में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के घर हुई हिन्दू नेताओं के साथ बैठक में तीन बातों पर मुख्यतः प्रस्ताव पारित हुए. पहला, पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष कोई हिन्दू नेता हीं हो (आपको बता दें लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के कयास लगते रहे हैं), दूसरा, पंजाब के हिन्दुओं को नवजोत सिंह सिद्धू कत्तई कबूल नहीं हैं और तीसरा की शहरों में जहां हिन्दुओं की आबादी ज़्यादा है वहां प्रतिनिधित्व हिन्दुओं को हीं मिले.


कैप्टन अमरिन्दर सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में आज नवजोत सिद्धू के खिलाफ जम कर लामबन्दी हुई


साफ है कैप्टन अमरिन्दर सिंह की मौजूदगी में आज की इस लंच बैठक में नवजोत सिद्धू के खिलाफ जम कर लामबन्दी हुई. उधर दिल्ली में कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि जल्दी हीं नवजोत सिद्धू को बड़ी ज़िम्मेदारी दी जाएगी और साथ हीं एंटी इनकमबेन्सी से निपटने के लिए पंजाब मंत्रीमंडल में फेरबदल भी होगा. सूत्रों ने ये भी बताया कि नेतृत्व की तरफ से कैप्टन अमरिन्दर सिंह को प्रेस कांफ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया था मगर उन्होंन ऐसा किया नहीं.


यह भी पढ़ें.


पीएम मोदी बोले- अगर आज डिजिटल कनेक्टिविटी नहीं होती तो सोचिए कोरोना में क्या स्थिति होती