Navjot Singh Sidhu Resigns: नवजोत सिंह सिद्धू ने आज सभी को चौंकाते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र में कहा कि वह पार्टी में बनने रहेंगे. सिद्धू ने इस्तीफे में लिखा कि इंसान का पतन समझौते से होता है. मैं कांग्रेस के भविष्य और पंजाब की भलाई के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता. इसलिए मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. पार्टी के लिए काम करता रहूंगा.


सिद्धू के फैसले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने आपसे कहा था... वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए वह उपयुक्त नहीं है." बता दें कि करीब दो महीने पहले ही कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी के बावजूद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी थी.


यही नहीं 18 सितंबर को लंबी तकरार के बाद अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने तब कहा था कि अगर सिद्धू पंजाब के सीएम बनते हैं तो यह देश के लिए खतरा होगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे. इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने का फैसला लिया. चन्नी को सिद्धू का करीबी माना जाता है. सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू चन्नी मंत्रिमंडल के गठन और विभागों के बंटवारे से नाराज चल रहे थे. सिद्धू सॉलिसिटर जनरल के चयन से भी नाराज थे.






बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वो दो आयें नहीं ..एक चला गया ..छा गए गुरु. कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी आज कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.