Amit Shah Birthday: गृहमंत्री अमित शाह आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर राजनेता और उनके समर्थक बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत अन्य राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी.


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं . मैंने कई वर्षों से अमित भाई के साथ काम किया है और पार्टी तथा सरकार को मजबूत करने में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखा है . वह ऐसे ही उत्साह के साथ देश की सेवा करते रहें . उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं .’’






वहीं अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''जन्मदिन की बधाई हो अमित शाह जी. आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.'' इसके रिप्लाई में अमित शाह ने कहा, ''थैंक्यू कैप्टन साहब.''






अमरिंदर सिंह ने अमित शाह को ऐसे समय में जन्मदिन की बधाई दी है जब उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन की बात कही है. कांग्रेस छोड़ने का एलान कर चुके अमरिंदर सिंह ने 19 अक्टूबर को नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी.


साथ ही उन्होंने कहा था, ''अगर किसान आंदोलन का समाधान किसानों के हित में होता है तो 2022 के पंजाब विधानसभा में बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर आशान्वित हूं. इसके अलावा समान विचार रखने वाली पार्टियों के साथ समझौते के बारे में भी विचार कर रहे हैं... जैसे अकाली दल से टूट कर अलग हुए समूह, खासतौर से ढिंढसा और ब्रह्मपुरा समूह.’’


बता दें कि 18 सितंबर को अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया है. साथ ही अमरिंदर ने कहा था कि आने वाले दिनों में आगे का फैसला लेंगे. उन्होंने इस्तीफे के कुछ दिनों बाद ही अमित शाह से मुलाकात की.


पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह की महिला मित्र के ISI कनेक्शन की होगी जांच'