नई दिल्ली: मंत्री राणा गुरजीत सिंह को लेकर विवाद के बीच कल सुबह दस बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मिलेंगे. करीबियों को बेनामी ठेका देने के आरोप में राणा गुरजीत सिंह दो हफ्ते पहले सीएम अमरिंदर सिंह को इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है.


पंजाब में मंत्री राणा गुरजीत सिंह के इस्तीफे की पेशकश के बाद से बड़ी उथल पुथल मची है. इसी उथल पुथल से निपटने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह कल सुबह साढ़े दस बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे. इसी मुलाकात में मंत्री राणा गुरजीत सिंह के इस्तीफे पर फैसला हो सकता है. इस मुलाकात के दौरान पंजाब कांग्रेस की प्रभारी आशा कुमारी भी मौजूद रहेंगी.

रेत खनन घोटाले के आरोप लगने के बाद कैप्टन सरकार में मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. लेकिन अभी कैप्टन सरकार ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. वहीं राणा गुरजीत सिंह के बेटे इन्दर प्रताप सिंह को ईडी ने विदेश से शेयर की एवज में फंड्स जुटाने को लेकर नोटिस जारी किया है.

मुख्यमंत्री ने माइनिंग का ठेका लेने के मामले में उनके ख़िलाफ नारंग कमिशन से जांच करवाई थी. कमिशन ने मंत्री को क्लीन चिट दी थी लेकिन विवाद फिर भी नहीं थमा. कांग्रेस आला कमान की भी पूरे मामले पर नज़र है.