नई दिल्ली: पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद के करतारपुर कॉरिडोर को वाले बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कैप्टन ने कहा कि ये बयान देकर पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों को उजागर किया है.


दरअसल, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने शनिवार को दावा किया कि ऐतिहासिक करतारपुर गलियारा शुरु करने का विचार सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का था, और यह बात भारत को हमेशा आहत करती रहेगी. इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रेल मंत्री शेख राशिद समेत पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देकर पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों को सबके सामने उजागर कर दिया है.


सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए 9 नवंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया था. गलियारे के उद्घाटन के दौरान इमरान खान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा था, ‘‘मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि यह स्थल इतना महत्त्व रखता है. मुझे एक साल पहले पता चला. मुझे खुशी है कि हम आपके लिए ऐसा कर सके.


जनसभा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू सहित 12,000 से अधिक लोग मौजूद थे. पाकिस्तानी सरकार ने दावा किया है कि करतारपुर कॉरिडोर प्रधानमंत्री इमरान खान की पहल थी.


हालांकि, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद जो कि प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते हैं, ने शनिवार को सरकार के दावे के विपरीत कहा कि गलियारे की शुरुआत का विचार सेना प्रमुख जनरल बाजवा था और यह दावा किया कि यह भारत को हमेशा आहत करेगा.


ये भी पढ़ें


पाकिस्तानी मंत्री बोले- सेना प्रमुख बाजवा का था करतारपुर गलियारे को शुरू करने का विचार


महाराष्ट्र: फडणवीस को चुना गया नेता प्रतिपक्ष, सीएम बोले- आपको विरोधी नेता नहीं जिम्मेदार नेता कहूंगा