Captain Amarinder Singh will launch New Party: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन कई मौकों पर ये कह चुके हैं. वहीं, उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि वे पंजाब के लोगों और किसानों के हितों की सेवा के लिए जल्द ही अपनी खुद की राजनीति पार्टी शुरू करने की घोषणा करेंगे. कैप्टन ने कहा, "मैं जल्द ही अपनी पार्टी लॉन्च करूंगा और किसानों के मुद्दे हल होने के बाद पंजाब चुनाव के लिए बीजेपी, अकाली गुटों से अलग हुई पार्टी और अन्य के साथ सीट बंटवारे के लिए बातचीत करूंगा." कैप्टन ने कहा कि मैं पंजाब और उसके किसानों के हित के लिए मजबूत सामूहिक ताकत बनाना चाहता हूं. 


कांग्रेस के साथ बातचीत की खबरों पर विराम लगाते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "कांग्रेस के साथ पर्दे के पीछे बातचीत की खबरें गलत हैं. अब इसका वक्त चला गया है. मैं सोनिया गांधी जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं, लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा." 






कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मीडिया प्रभारी रवीन ठुकराल की ओर से ट्वीट कर दी गई जानकारी को कोट करते हुए कांग्रेस के साथ जाने की खबरों पर विराम लगाया. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया प्रभारी रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर अमरिंदर सिंह के हवाले से लिखा था, 'पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है. एक साल से ज्यादा वक्त से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हमारे किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करूंगा.'


कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि अगर किसानों के हित में किसान आंदोलन का समाधान निकाल लिया जाता है, तो  वे 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत हो सकती है, लेकिन इसके लिए किसान आंदोलन का समाधान किसानों के हित में होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि समान विचारधारा वाले दलों के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं. 


पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का केस, महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर की ये मांग



जहरीला पानी पीने से 58 गायों की मौत, पूर्व नौकर को किया गया गिरफ्तार