Captain Amarinder Singh Delhi Visit: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचे हैं. कैप्टन ने सिद्धू से नाराजगी के बाद 18 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. अब सिद्धू ने सभी को चौंकाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू के इस्तीफे के ठीक बाद कैप्टन ने ट्वीट कर कहा, "मैंने आपसे कहा था... वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए वह उपयुक्त नहीं है."
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली पहुंचने पर भी इस बयान को दोहराया. साथ ही उन्होंने राजनीतिक मुलाकातों की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैं किसी भी नेता से मुलाकात नहीं करुंगा. सिंह ने कहा कि यहां से मैं घर (कपूरथला हाउस) जाऊंगा. समान इकट्ठा करूंगा और पंजाब वापस चला जाऊंगा. उन्होंने सीएम पद से इस्तीफे को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि आप कांग्रेस से पूछिए.
ऐसी चर्चा थी कि कैप्टन दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. दरअसल, आज ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के बड़े नेता तरुण चुग ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. उन्होंने शाह को पंजाब के मौजूदा हालात की जानकारी दी.
दरअसल, सीएम पद से इस्तीफे के बाद से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के अगले कदम को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने पद छोड़ने के बाद कहा था कि दोस्तों और सहयोगियों से बात करने के बाद ही अगला फैसला लेंगे.
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे समय में सत्तारूढ़ कांग्रेस आंतरिक कलह से जूझ रही है. आम आदमी पार्टी (आप) और अकाली दल (शिअद) इसे मुद्दा बनाकर पार्टी को निशाने पर ले रही है.