पटियाला विधानसभा सीट को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा दावा, बोले- कांग्रेस का जल्द हो जाएगा सफाया
आम आदमी पार्टी के चुनावी संभावनाओं पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है.
पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. राज्य में हो रहे चुनाव में 93 महिलाओं सहित कुल एक हजार 304 उम्मीदवार मैदान में है. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.
इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने कहा है कि वह पटियाला विधानसभा सीट (Patiala Election News) से चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे. वे (कांग्रेस) एक अलग दुनिया में रहते हैं और पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा.'
#PunjabElections2022 | I am certain of winning Patiala. I think we will win the elections...They (Congress) live in a different world & will be wiped out in Punjab: Capt Amarinder Singh, Punjab Lok Congress founder, at Patiala pic.twitter.com/jrt2a2PPnb
— ANI (@ANI) February 20, 2022
हमारी पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है
अपनी नई पार्टी के बारे में बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा- "हमने दो महीने में पार्टी बनाई और हमारी पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है. हमें अच्छी रिपोर्ट्स मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरी प्रतिष्ठा का क्यों होगा. चुनाव... चुनाव ही होते हैं. लोगों को फैसला करना है..."
आम आदमी पार्टी के चुनावी संभावनाओं पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है. 5-6 पार्टियां मैदान में हैं और मतगणना के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी. बता दें बीते साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद और फिर कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाई और भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: