नई दिल्लीः कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' में पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आएंगे. इसे लेकर विपक्षियों से आलोचना झेल रहे सिद्धू के पक्ष में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आ गए हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू का कॉमेडी शो में आना गलत नहीं है.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''नवजोत सिंह सिद्धू के कॉमडी शो करने में कुछ ग़लत नहीं है. मंत्री बनकर कोई अपना काम छोड़ नहीं देगा चाहे कोई कारोबारी हो या एक्टर. वो अपना काम कर रहे हैं इसमें ग़लत क्या है?''
सिद्धू के कॉमेडी शो में आने को लेकर उन्हें उनके विरोधी ‘नॉन सीरियस पॉलीटीशियन’ कहते हैं. यहां तक की उनके विरोधियों ने ये भी कहा है कि जनप्रतिनिधि होने के बावजूद वह जनता के बीच नहीं टेलीविजन स्क्रीन और क्रिकेट ग्राउंड में नजर आते हैं.
हाल ही में अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा था कि सिद्धू अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. अपनी राजनीति बचाने के लिए वह अपने बयान बदलते रहते हैं. उन्हें लगता है कि सदन एक कॉमेडी शो है. वह एक मंत्री हैं और अपना सारा वक्त टेलीविजन शो की शूटिंग में बिताते हैं. हम ये नहीं होने देंगे. ये मुद्दा सदन में उठाएंगे. वो लोगों के वोटों की कीमत टेलीविजन शो में बर्बाद नहीं कर सकते