Captain Anshuman Singh Father: कैप्टन अंशुमान सिंह ने सियाचिन ग्लेशियर के पास अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरे बंकर में कूदकर अपने साथियों की जान बचाई. उनके इस शौर्य को सम्मानित करते हुए उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से नवाजा गया. कैप्टन अंशुमन की तरफ से उनकी पत्नी और मां ने ये सम्मान लिया. इसके बाद उनकी मां से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार को फिर से विचार करने की सलाह दी. 


अब कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता का भी इसको लेकर बयान सामने आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता जो खुद सेना में देश की सेवा कर चुके हैं, का कहना है कि किसी भी जवान और अफ्सर के लिए फौज की नौकरी चैलेंजिंग होती है. एक जवान को अपनी सारी चीजों को दरकिनार करते हुए राष्ट्र प्रथम रखना होता है. हमारे देश के सभी अधिकारी और जवान सभी अपना 100 प्रतिशत देते हैं. इसलिए हमारी सेना आदरणीय है. 


अग्निवीर में थोड़े बहुत परिवर्तन की जरूरत


इसके पहले अग्निवीर योजना को लेकर कप्तान अंशुमन की मां का बयान सामने आया था. अब कैप्टेन अंशुमन के पिता ने कहा है कि अग्निवीर योजना एक बहुत बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत सोच है. भारत सरकार 1 लाख करोड़ रुपए फौजियों की सैलरी पर खर्चती है और इससे भी ज्यादा पेंशन के ऊपर खर्च करती है.


उन्होंने कहा कि किसी भी इक्विपमेंट को यूज करने के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार उसकी पूरी ट्रेनिंग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं बताना चाहता हूं की अग्निवीर योजना में थोड़े बहुत परिवर्तन की जरूरत है. इसका दायरा और बढ़ाना चाहिए. इनटेक भी 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 या 60 फीसदी होनी चाहिए. 


अग्निवीर का टाइम बढ़ेगा तो एक्सपर्ट बनकर निकलेगा जवान


उनका कहना है की अग्निवीर के जरिए जो बच्चे पैरामिलिट्री या पुलिस में जाएंगे वह पूरी तरह से ट्रेन नहीं होंगे. उनका कहना है कि पैरामिलिट्री की डायरेक्ट जॉइनिंग करने से पहले बच्चों को अग्निवीर में जाना चाहिए. इससे दोनों का संतुलन बैठेगा. उन्होंने कहा कि यदि अग्निवीर का टाइम बढ़ जाता है तो वह एक्सपर्ट सोल्जर बनकर बाहर निकलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता की अग्निवीर को कितनी सैलरी मिलती है, लेकिन जो मैं सुन रहा हूं उससे यह समझता हूं कि उन्हें वो पे और पर्क्स अग्निवीर के जरिए नहीं मिलता, जो किसी रेगुलर सोल्जर को मिलता है.


यह भी पढ़े- RSS के बाद गिरिराज सिंह ने भी की जनसंख्या नियंत्रण की मांग, बोलें- कानून तोड़ने पर छीन लें वोटिंग का अधिकार