नई दिल्लीः पंजाब में ग्राहकों को कार, मोटरसाइकिल या दूसरे व्हीकल्स के लिये ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा क्योंकि राज्य सरकार ने वाहन की कीमत पर एक फीसदी का सामाजिक सुरक्षा अधिभार (सोशल सिक्योरिटी सरचार्ज) लगाया है.
एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सरकार ने इसके अलावा माल ढुलाई को लिए जाने वाले भाड़े पर भी 10 फीसदी सरचार्ज लगाया है. इससे सरकार को सालाना 300 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है. अधिकारी ने कहा कि मोटर व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन पर 1 फीसदी सरचार्ज लगाया गया है, इससे 200 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. सामान की आवाजाही पर भाड़े पर 10 फीसदी का सरचार्ज लगाया गया. जिससे 100 करोड़ रुपये मिलेंगे.
इस रकम का इस्तेमाल वृद्धावस्था पेंशन और स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी समाज कल्याणकारी योजनाओं पर किया जाएगा.
दिल्ली: बारिश के बाद एयर क्वालिटी में हुआ सुधार, गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची
भीमा कोरेगांव हिंसा: पुणे पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट