Tesla बेंगलुरु में लगाएगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सीएम येदुरप्पा ने किया एलान
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला जल्द ही बेंगलुरु में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है. सीएम येदुरप्पा ने कहा कि जल्द ही तुमकुर जिले में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा जिसके अंतर्गत ये यूनिट लगाए जाएगी. सीएम के मुताबिक कंपनी स्थापित होने से करीब 2.8 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अब कर्नाटक में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने घोषणा करते हुए बताया कि एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्द ही कर्नाटक में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी.
सीएम येदुरप्पा के मुताबिक तुमकुर जिले में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा जिसकी लागत करीब 7,725 करोड़ रुपये आएगी. सीएम ने कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट खुलने से करीब 2.8 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम ने केंद्र बजट से राज्य को मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया, "इस बजट से राज्य के विकास में पूरा सहयोग मिलेगा. यह बजट बेहद प्रभावी है और इससे आम लोगों की परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएगी."
बेंगलुरु में कराया था रजिस्ट्रेशन
इससे पहले कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का कर्नाटक के बेंगलुरु में आधिकारिक रूप से रजिस्ट्रेशन करा लिया था. वहीं, मस्क ने कहा कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया और जल्द ही उनकी कंपनी कंपनी बेंगलुरु में कारों का निर्माण कार्य शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत की सड़कों पर भी इलेक्ट्रिक कार दौड़ती नज़र आएगी.
टाटा मोटर्स के साथ कर सकती है साझेदारी
कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो बेंगलुरु में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भारत के बेंगलुरु में सेटअप लगने जा रही है. जानकारी के अनुसार, मस्क की कंपनी टेस्ला, बेंगलुरु में टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी कर सकती है. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में कारोबार के लिए कंपनी टाटा के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि, इसके बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
गुजरात सरकार भी कर रही है बातचीत
ET Auto की रिपोर्ट के अनुसार अब गुजरात ने इस इलेक्ट्रिक कार निर्माता को राज्य में बेस सेटअप करने के लिए इंवाइट करने की एक मजबूत पिच तैयार की है. टेस्ला देश में अपने ऑपरेशंस सेटअप के लिए गुजरात सहित पांच भारतीय राज्यों के बात कर रही है. गुजरात वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा स्थान के रूप में उभरा है, खासकर इलेक्ट्रिक कारों के लिए उसी के आधार पर राज्य में टेस्ला के बेस सेटअप लिए को लेकर तैयारी की जा रही है. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रभारी एसीएस उद्योग-खान विभाग मनोज दास ने से कहा कि गुजरात सरकार टेस्ला के साथ चर्चा कर रही है. इसके अलावा सरकार ने आश्वासन दिया है कि टेस्ला राज्य में बेस सेटअप के लिए सभी संभव सहायता और इंसेंटिव मिलेगा.
ये भी पढ़ें
बिहार: स्वास्थ्य विभाग का फैसला, OTP भेजकर RT-PCR जांच कराने वालों का किया जाएगा वेरिफिकेशन
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें धर्मेंद्र प्रधान ने किसे दोषी ठहराया