Irfan Ka Cartoon: हवलदार को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाना, फिल्मी शूटिंग चल रही है क्या?
पुलिस चेकिंग के दौरान दरोगा को टक्कर मारना एक स्टंट जैसा हो गया है. पहले फिल्मों में ही इस तरह के स्टंट दिखाए जाते थे, अब असल की जिंदगी में सड़कों पर ऐसा हो रहा है.
![Irfan Ka Cartoon: हवलदार को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाना, फिल्मी शूटिंग चल रही है क्या? Car Driver took Police Man on the Bonnet film style read story based on cartoonist irfan Irfan Ka Cartoon: हवलदार को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाना, फिल्मी शूटिंग चल रही है क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/ca7366525cbac8d2eb5961395a1d12a1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाड़ियों की चेकिंग कर रहे पुलिसवाले अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं. दरोगा जब चैकिंग के लिए गोड़ी को रोकने की कोशिश करते हैं, तो कुछ मामलों में ड्राइवर दरोगा को ही टक्कर मार देते हैं. जांच के लिए गाड़ी रोकने की बजाय दरोगा को बोनट से टक्कर मार दी जाती है. कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टून के जरिए बताया गया है कि इस तरह के स्टंट अक्सर फिल्मों में दिखाई देते हैं लेकिन अब असल की जिंदगी में सड़कों पर ऐसी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. तो कभी इस तरह की कोई घटना हो और कोई दरोगा पकड़ ले, तो वह कह सकता है कि 'दरोगा जी! मेरी तो फिल्म की शूटिंग हो रही है, हकीकत में थोड़िया किसी को बोनट पर घुमा रहा हूं.'
कार्टूनः इरफान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)