Emergency Medical Service: लोगों को जल्द से जल्द मेडिकल हेल्प मिल सके, इस चीज को ध्यान में रखते हुए भारत की सबसे बड़ी ऑटो टेक कंपनी कारदेखो ने इमरजेंसी मेडिकल सर्विस देने वाली मेडुलेंस के साथ डील फाइनल कर दी है और अपने बोर्ड में शामिल किया है. टीवी पर आने वाले शो शार्क टैंक इंडिया के नए शार्क अमित जैन ने बिना किसी वित्तीय लेनदेन के साथ इसे जोड़ने का फैसला किया है. मेडुलेंस एक जीपीएस आधारित प्लेटफॉर्म है जो तेजी के साथ एंबुलेंस की सेवाएं देने का दावा करता है.
कारदेखो के सह-संस्थापक और सीईओ अमित जैन ने आपातकालीन प्राथमिक देखभाल सेवा की पहुंच का विस्तार करने और सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या को कम करने में मदद करने के उद्देश्य से ऐसा किया. दरअसल, अमित जैन ने मेडुलेंस के फाउंडर्स प्रणव बजाज और रवजोत सिंह अरोड़ा को 5% इक्विटी के बदले में 5 करोड़ रुपये के निवेश की पेशकश की जो शार्क टैंक के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर रहा.
क्या कहा अमित जैन ने?
इस साझेदारी पर बात करते हुए अमित जैन ने कहा, “दुनिया में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली सबसे ज्यादा मौतों में भारत भी शामिल है. अगर घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज हो जाए तो आधे से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सकती है. इस अंतर को कम करने में मेडुलेंस एक बड़ी भूमिका निभा रहा है. इसीलिए कारदेखो ने इसे अपने ऐप और वेबसाइट में शामिल किया है.”
क्या बोले मेडुलेंस के सीईओ?
तो वहीं, मेडुलेंस के सीईओ प्रणव बजाज ने कहा, “मेडुलेंस की शुरुआत किसी दुर्घटना की स्थिति में लोगों को जल्दी इलाज के लिए मदद करने के उद्देश्य से की गई थी. हमारे प्रयासों ने अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई है और शार्क अमित जैन की ये पहल मेडुलेंस की पहुंच को और बढ़ाएगी. एंबुलेंस की समय पर उपलब्धता जीवन के नुकसान को बचा सकती है.”
क्या है मेडुलेंस ?
मेडुलेंस भारत की पहले एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रदाता एंबुलेंस है जो जल्द से जल्द आपको एंबुलेंस सेवा प्रदान करता है. मेडुलेंस भारत भर के 500 से अधिक शहरों में 7,500 से अधिक एंबुलेंसों को संचालित करता है, ताकि तेजी और विश्वसनीय प्रथम-बिंदु चिकित्सा पर ध्यान दिया जा सके. कंपनी के फाउंडर्स प्रणव बजाज और रवजोत सिंह अरोड़ा ने शो के दौरान खुलासा किया कि कंपनी ने पिछले साल 24 प्रतिशत प्रॉफिट मार्जिन के साथ 24 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है.
ये भी पढ़ें: सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक के कारण बढ़ी एयर एंबुलेंस की डिमांड, किराए से लेकर बुकिंग प्रोसेस तक सब जानें