(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: संसद भवन परिसर में दौड़ीं हरे नंबर प्लेट वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां
कई मंत्री और सांसद आज इसी हरे नंबर प्लेट वाली से संसद पहुंचे. हरे नंबर प्लेट वाली ये गाड़ियां असल में इलेक्ट्रिक व्हीकल थीं यानी कि ये गाड़ियां पेट्रोल और डीजल की बजाए इलेक्ट्रिक चार्ज से चलती हैं.
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र के पहले संसद भवन परिसर में एक अलग तस्वीर भी देखने को मिली. ये तस्वीर थी हरे नंबर प्लेट वाली गाड़ियों की. कई मंत्री और सांसद आज इसी हरे नंबर प्लेट वाली से संसद पहुंचे. हरे नंबर प्लेट वाली ये गाड़ियां असल में इलेक्ट्रिक व्हीकल थीं यानी कि ये गाड़ियां पेट्रोल और डीजल की बजाए इलेक्ट्रिक चार्ज से चलती हैं.
सरकार से जुड़े मंत्रियों की मानें तो अभी ये शुरुआत की गई है और आने वाले दिनों में इस तरह की और गाड़ियां अलग-अलग मंत्रालयों में मंगाई जाएंगी.
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को मंगाने का मकसद साफ है कि इसके जरिये वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी ला सके. सरकार ने बजट में भी ई-व्हीकल पर अतिरिक्त छूट देने का एलान भी किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए अब सरकार की कोशिश ये है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया जाए. लिहाजा इसकी शुरुआत सरकारी मंत्रालयों और संसद भवन परिसर से की जा रही है.