कई कांग्रेसी नेताओं का पार्टी से मोह भंग हो रहा है. मोह भंग होने के बाद ये नेता या तो पार्टी छोड़ रहे हैं या बगावत के सुर तेज कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया. एक तरफ कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हुए तो दूसरी ओर असंतुष्ट चल रहे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी को अलविदा कह दिया. सिद्धू ने सोनिया गांधी के नाम लिखे खत के जरिए अपना इस्तीफा सौंपा. इसी मुद्दे पर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में दोनों नेताओं की चुटकी ली है. इस कार्टून में कन्हैया कुमार कांग्रेस दफ्तर में बैठे नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर सिद्धू भागते दिखाई पड़ रहे हैं.