गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एचडीएफसी बैंक के एक हेड कैशियर पर कमीशन लेकर काला धन सफेद करने का आरोप लगा है. गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है. गुड़गांव पुलिस ने डीएलएफ फेज टू में मौजूद एचडीएफसी बैंक के हेड कैशियर के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि इस बैंक का हेड कैशियर सुआकांत 20 फीसदी कमीशन लेकर नोटबदली का गोरखधंधा चला रहा था.


गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से काला धन को सफेद किए जाने की जानकारी तब मिली जब 30 नवंबर को सिविल लाइन इलाके के संजय ग्राम से करीब 10 लाख की पुरानी करेंसी पकड़ी गई. पैसे के साथ पकड़े गए तीन लोगों ने बताया कि एचडीएफसी के आर्केड ब्रांच का एक कर्मचारी कमीशन पर कालेधन को सफेद कर रहा है.


फिलहाल गुरुग्राम पुलिस एचडीएफसी बैंक के कैशियर सुआकांत और उसके एक साथी की तलाश कर रही है, ताकि ये पता चल सके कि वो अब तक कितना काला धन सफेद कर चुके है और इस काले खेल में बैंक के और कितने कर्मचारी शामिल हैं ?


यह भी पढ़ें

ABP की पड़ताल: देश के तीन बड़े निजी बैंकों के एटीएम में कैश का क्या है हाल?

13 करोड़ 65 लाख की छापेमारी को लाईव देख रहा था लॉ फर्म का मालिक रोहित टंडन!

वायरल सचः क्या पुराने 500-1000 के नोट 15 दिसंबर के बाद नहीं होंगे बैंक में जमा?

आपके पैसे पर काले कुबरों का कब्जा, नोटबंदी के बाद 150 करोड़ के नए नोट जब्त