FIR Against Gurpatwant Singh: आईसीसी विश्व कप 2023 के तहत होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले धमकी देने वाले आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर अहमदाबाद साइबर पुलिस थाने में दर्ज की गई है. पन्नू ने ये धमकियां अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फोन कॉल के जरिए दी थीं. 


समाचार एजेंसी एएनआई ने अहमदाबाद के साइबर क्राइम डीसीपी अजीत राजियन के हवाले से कहा कि ये एफआईआर अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे संदेशों को भेजे जाने के बाद दर्ज की गई है. कुछ स्थानीय लोगों ने भी कई धमकी भरे कॉल आने की शिकायत करते हुए अहमदाबाद पुलिस से संपर्क किया था.


पन्नू का इरादा लोगों के बीच नफरत फैलाना और देश की सुरक्षा और नुकसान के खिलाफ लोगों को भड़काना है. उसने 5 अक्टूबर को स्टेडियम को निशाना बनाने की धमकी दी. इस हालात के बीच कनाडा में बने 'सिख फॉर जस्टिस' नाम के खालिस्तानी आतंकी संगठन का मुखिया पन्नू लगातार भारत को धमकी दे रहा है. उसने एक ऑडियो संदेश में भारत में होने वाले विश्व कप को निशाना बनाने की धमकी दी थी.


पन्नू ने धमकी देते हुए क्या कहा?


विवरण के अनुसार, अपने पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे संदेश में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा, "ये क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत नहीं होगी बल्कि ये विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी." गुरपतवंत सिंह ने ये भी कहा, "हम शहीद निज्जर हत्याकांड का बदला लेने जा रहे हैं."


ये पहला मौका नहीं है, जब पन्नू ने इस तरह की हिमाकत की है. पन्नू ने 15 अगस्त और जी20 के पहले दिल्ली में भारत-विरोधी नारे लिखवाए थे. दोनों मामलों का खुलासा स्पेशल सेल ने किया था. इन मामलों में पुलिस ने तुरंत आतंकियों को गिरफ्तार भी किया था.


ये भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी पन्नू की गीदड़ भभकी, दिल्ली में दीवारों पर लिखवाए भारत-विरोधी नारे, वर्ल्ड कप को निशाना बनाने की दी धमकी