नई दिल्ली: बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से दिल्ली की जनता का बुरा हाल है. वहीं प्रशासन ने अपनी सख्ती किसानों पर दिखाते हुए उन पर मामले दर्ज करवाएं हैं. जिस पर अब जमकर राजनीति हो रही है. अंबाला में कृषि विभाग ने 5 किसानों पर मामले दर्ज करवाएं हैं. इसके अलावा 45 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है.


मामले को लेकर बीजेपी विधायक अनिल विज का कहना है कि इस बार हरियाणा में 34 फीसदी कमी पराली जलाने के मामलों में आई है. तो वहीं इनेलो विधायक अभय चौटाला का कहना है कि किसान के पराली जलाने से महज 5 से 7 प्रतिशत प्रदूषण फैलता है. सरकार किसानों पर तो कार्रवाई कर रही है लेकिन बाकी प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही. चौटाला ने किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमों को गलत करार दिया.


कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गिरीश नागपाल का कहना है कि हरियाणा में इस बार पराली जलाने के मामलों में काफी कमी आई है. जहां-जहां पराली जलाने के मामले सामने आए हैं वहां पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाई है. साथ ही किसानों से जुर्माना भी वसूला गया है. नागपाल ने बताया कि अंबाला में पिछले साल 115 मामले खेतों में पराली जलाने के आये थे, लेकिन इस बार महज 50 मामले सामने आये हैं. आपको बता दें कि अंबाला में कृषि विभाग ने 5 किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाई है. साथ ही बाकि किसानों से 1 लाख 30 हजार रूपए जुर्माने की वसूली की गई है.


सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन ने किसानों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. इस मामले पर बातचीत करते हुए अनिल विज ने बताया कि पराली जलाने की सूचना देने वालों को भी हरियाणा सरकार ने इनाम देने का ऐलान किया है.