केरल: सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने को लेकर सुर्खियों में आईं रेहाना फातिमा अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार अपनी हाफ न्यूड बॉडी पर पेंटिंग को लेकर वह चर्चा में है. दरअसल महिला सशक्तीकरण दिखाने के लिए एक वीडियो में रेहाना फातिमा अपने बच्चों से अपनी हाफ न्यूड बॉडी पर पेंटिंग करवाती दिख रही हैं.


तिरुवल्ला पुलिस ने पदनमथिट्टा जिले की रहने वाली महिला एक्टिविस्ट रेहाना फातिमा के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन पर फिलहाल केरल पुलिस एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.


रेहाना ने 19 जून को एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था. इसमें उनके बेटे और बेटी को उनकी सेमी न्यूड बॉडी पर पेंटिंग करते देखा जा सकता है. रेहाना के मुताबिक, यह वीडियो उन्होंने इसलिए बनाया था, ताकि महिलाएं अपने सेक्स और शरीर को लेकर ज्यादा खुल सकें, वो भी ऐसे समाज में जहां ये दोनों चीजें प्रतिबंधित हैं. उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई थी.


कई लोगों ने इसे बच्चों के उत्पीड़न का मामला बताया. कुछ लोगों ने पूछा कि क्या अगर एक पिता अपनी बेटी के साथ ऐसा ही करेगा, तो ठीक होगा. रेहाना के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की है. हालांकि, पुलिस ने उन पर पॉक्सो एक्ट नहीं लगाया है.


रेहाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन पर आईटी एक्ट की धारा 67, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 और केरल पुलिस एक्ट की धारा 120 के तहत मामला दर्ज हआ है.


इससे पहले सबरीमाला मंदिर में प्रवेश को लेकर भी रेहाना फातिमा की काफी आलोचना हुई थी. अपने भड़काऊ पोस्ट और अयप्पा भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने को लेकर रेहाना 18 दिन जेल में भी काट चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: 


6 जुलाई तक दिल्ली के हर घर की हो सकती है स्क्रीनिंग, कोरोना से लड़ने के लिए केजरीवाल सरकार का प्लान