अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक महिला को तीन तलाक कहकर रिश्ता खत्म किये जाने के मामले में उसके ससुराल वालों समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि साफिया बानो ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका निकाह पिछले साल मोहम्मद मुस्लिम से हुआ था, जिसके बाद से उसके ससुराल वाले उसे और दहेज लाने के लिए पीटा करते थे. मोहम्मद मुस्लिम और साफिया बानो का एक बेटा भी है.
पुलिस उपाधीक्षक एम के यादव ने बताया कि पुलिस ने दहेज कानून, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. कुल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले बुधवार को ही यूपी के रामपुर से भी दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का एक मामला सामना आया था. इस केस में महिला की शादी अलीगढ़ में हुई थी. महिला का आरोप है कि 20 लाख रुपये और कार न मिलने पर पति ने उसे तील तलाक दे दिया है. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तलाक देने के बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. इस मामले में पुलिस ने महिला के शौहर समेत कुल चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.