Telangana Bandi Sanjay News: तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के खिलाफ शनिवार (11 मार्च) को हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने में आईपीसी की धारा 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले बीआरएस नेताओं ने पार्टी एमएलसी और तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बंदी संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.


बंदी संजय की टिप्पणी का बीआरएस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया है. शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की मेयर विजयलक्ष्मी गडवाल के साथ बीआरएस कार्यकर्ताओं ने बंदी संजय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 


बंदी संजय कुमार ने क्या कहा था?


दरअसल बंदी संजय कुमार से तीन दिन पहले के कविता से पूछताछ को लेकर सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया था कि क्या के कविता को गिरफ्तार किया जाएगा. इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तो क्या किस करेंगे. उनकी इस टिप्पणी पर बीआरएस नेता बवाल कर रहे हैं. 


विवाद बढ़ने पर दी सफाई


के कविता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद बंदी संजय के कार्यालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि बीजेपी नेता की ओर से इस्तेमाल किया गया बयान तेलुगु भाषा में इस्तेमाल किया जाने वाला एक सामान्य वाक्य है. जिसका अर्थ है कि अगर कोई अपराध करता है, तो क्या आप सराहना करेंगे या दंडित करेंगे. ये राज्य में अशांति पैदा करने के लिए ध्यान भटकाने की रणनीति है क्योंकि दिल्ली आबकारी नीति में ईडी ने सीएम की बेटी को तलब किया है. 


के कविता से ईडी ने की पूछताछ


के कविता शराब घोटाले में अपनी संदिग्ध भूमिका के लिए केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं. कविता शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुई हैं. 


ये भी पढ़ें-


AAP Vs BJP: आप नेता संजय सिंह बोले- सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे