नई दिल्ली: यूपी के चुनावी माहौल में एक बार फिर मंदिर-मस्जिद का राग छेड़ा गया है. बीजेपी नेता विनय कटियार ने राम मंदिर के विरोधियों को अराजक कहा है. वहीं मथुरा में बीजेपी नेता कुंवर निषाद के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. निषाद ने अखिलेश यादव के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
मथुरा में बीजेपी के नेता कुंवर सिंह निषाद ने मांट विधानसभा क्षेत्र के शेरगढ़ में हुई चुनावी सभा में जब आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था उस सभा में मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद थीं. कुंवर सिंह निषाद ने यहां कहा, 'अखिलेश यादव तुम्हारी पांच साल सरकार रही. अगर तुमने तुम्हारी मां का दूध पिया है तो एक ईंट मस्जिद के नाम पर लगा कर दिखाओ, तब हम तुम्हारी औकात दिखाएंगे कि हम किस मां के बेटे हैं.'
कुंवर निषाद यहां बीजेपी प्रत्याशी एस के शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे. इस भड़काऊ भाषण के बाद एस के शर्मा और कुंवर निषाद के खिलाफ शेरगढ़ थाने में केस दर्ज हो गया है.
वहीं बीजेपी कद्दावर नेता विनय कटियार ने भी विवादित बयान दिया है. विनय कटियार ने एक बार फिर से राम मंदिर का राग छेड़ा है, उनका दावा है कि राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा, और वो भी पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान होगा.
ज़ाहिर है यूपी में चुनाव अब बेहद करीब आ चुके हैं और वोट के लिए नेता हर दांव लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं.