पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, CBI जांच की मांग पर नोटिस जारी
इस याचिका में मरने वालों के परिवार को सुरक्षा देने और 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की गई है. मामले पर अब महीने बाद सुनवाई होगी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की CBI जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मसले पर राज्य सरकार और CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. याचिका बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने दाखिल की है.
पेशे से वकील गौरव भाटिया अपने केस की पैरवी के लिए खुद सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने जस्टिस ए के सीकरी और अशोक भूषण की बेंच को बताया कि राज्य में लगतार बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. पिछले कुछ दिनों में ही बीजेपी से जुड़े त्रिलोचन महतो, दुलाल भुइयां और शक्तिपद सरदार की हत्या हुई है.
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि इसके पीछे सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोग शामिल हैं. इस वजह से पुलिस जांच में ढिलाई बरत रही है. उनका कहना था कि राज्य पुलिस के लापरवाह रवैये को देखते हुए ये ज़रूरी है कि सभी मामलों की जांच CBI को सौंपी जाए.
दिल्ली के मास्टर प्लान में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट की नज़र, कहा- अवैध निर्माण को संरक्षण खतरनाक
जजों ने भाटिया की इन दलीलें सुनने के बाद उन्हें कलकत्ता हाई कोर्ट जाने की सलाह दी. इससे पहले की वो सुप्रीम कोर्ट की बात का जवाब देते, जजों ने दोबारा याचिका में लिखी बातों को पढ़ना शुरू कर दिया. दोनों जजों ने कुछ देर आपस मे चर्चा की, फिर नोटिस जारी कर दिया. साफ है कि जज इस बात पर शुरुआती तौर पर आश्वस्त हुए कि उन्हें मामले पर सुनवाई करनी चाहिए.
इस याचिका में मरने वालों के परिवार को सुरक्षा देने और 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी मांग की गई है. मामले पर अब महीने बाद सुनवाई होगी.
देश और विदेश की 50 बड़ी खबरें देखें-
यह भी पढ़ें-
एयरसेल-मैक्सिस केस: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की पूछताछ
लालू यादव को दोहरा झटका: जाना होगा जेल, रेलवे टेंडर मामले में चार्जशीट दायर
एशियन गेम्स 2018: भारत का गोल्डन सिक्सर, बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने दिलाया छठा गोल्ड
बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया