दिल्ली: गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला संसद में गूंजा, सरकार ने कहा- उचित कार्रवाई होगी
गार्गी कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान भीड़ के बीच उनसे छेड़छाड़ की गई.इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसे इस बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामी गार्गी कॉलेज के एनुअल फंक्शन के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सोमवार को लोकसभा में उठा. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने छात्राओं से बदसलूकी और छेड़छाड़ के मामले को उठाते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी में यह सब हो रहा है. इस पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने जवाब देते हुए कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. कुछ बाहरी लोग कॉलेज में घुसे हैं जो ठीक नहीं है. हमने कॉलेज प्रशासन से कहा है कि वह उचित कार्रवाई करें.
दक्षिण दिल्ली के गार्गी कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान भीड़ के बीच उनसे छेड़छाड़ की गई और उन्हें दबोचा गया. इस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. गार्गी कॉलेज में राजनीति विज्ञान की एक छात्रा ने बताया कि 6 फरवरी को वह गाड़ी से कॉलेज के एनुअल फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए कॉलेज पहुंची थी. वहां काफी ज्यादा भीड़ थी. भीड़ में किसी अनजान व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की ने बताया कि वह किसी तरह उसकी पकड़ से छूटी. लड़की ने बताया कि एक 32 साल के व्यक्ति ने उसकी तरफ अश्लील इशारे किए.
आपको बता दें इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसे इस बारे में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. लेकिन अब माना जा रहा है कि देश की संसद में उठने के बाद और मानव संसाधन मंत्रालय के संज्ञान लेने के बाद इस मामले में पुलिस अपनी तरफ से कोई कार्रवाई कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
PSA के तहत उमर अब्दुल्ला की हिरासत को बहन सारा पायलट ने SC में दी चुनौती
शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 17 फरवरी को होगी अगली सुनवाई