अंबानी के घर के नजदीक खड़ी स्कॉर्पियो पार्क करने का मामला, 800 सीसीटीवी की जांच में भी नहीं मिला सुराग
मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी स्कोर्पियो कार और धमकी भरा पत्र मिलने के मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने रिलायंस के कर्मचारियों, एंटीलिया के घर की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा गार्ड्स का बयान दर्ज किया है.
महाराष्ट्र: देश और दुनिया के जाने माने उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी स्कोर्पियो कार और धमकी भरा पत्र मिलने के मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने रिलायंस के कर्मचारियों, एंटीलिया के घर की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा गार्ड्स का बयान दर्ज किया है.
घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ अभी तक किसी तरह की कोई ठोस लीड नहीं लगी है. अब तक 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है जबकि इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए है. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जांच टीम ने अभी तक थाने, पालघर, भिवंडी, शहापुर, नाशिक रूट के 20 से ज्यादा गाव की जानकारी जुटाई है.
आस पास के गावों में जिन लोगों के पास सफेद इनोवा है ऐसे लोगों कि भी जानकारी जुटाई जा रही है. लेकिन संदिग्ध सफेद इनोवा को लेकर कोई जानकारी हाथ नहीं लगीं है. मुंबई और ठाणे के बीच बॉर्डर पर स्थित मुलुंड टोल नाके के बाद के जो सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए है वो भी क्लियर नहीं है. क्या किसी गैरज में ये इनोवा देखी गई है या किसी पेट्रोल पंप पर भराने के लिए गए हो. ऐसे में मुंबई और आस पास के इलाके के पेट्रोल पंप और गैराज से भी डिटेल इकट्ठा की जा रही है. जांच टीम को टोल नाके के पास सीसीटीवी फुटेज से जो जानकारी मिल रही है उससे ये स्पष्ट है कि इस वारदात में 2 ही लोग थे. जांच टीम को स्कार्पियो की FSL रिपोर्ट अभी आयी नहीं है उस रिपोर्ट का इंतजार है.
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जिस जैश- उल हिन्द नाम के संगठन ने टेलीग्राम पर संदेश भेजा था उसकी भी जांच की जा रही है. क्योंकि इस संगठन को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया टेलीग्राम से विस्फोटक रखने की जानकारी वायरल हुई थी और उसी तरह से दूसरे मेसेज में इस बात का खण्डन कर दिया गया. ऐसे में टेलीग्राम पर ये मेसेज कौन वायरल कर रहा है उसकी भी जांच कर रहे है.
आतंकी संगठन ऐसे कृत्य से पैसे मांगे ऐसी बाते कभी सामने नहीं आई है. उस टेलिग्राम मेसेज के बाद उसमें दी गई बैंक अकॉउंट की भी जांच की गई और पता चला की ऐसा कोई बैंक अकाउंट नहीं है. पुलिस के सामने सवाल यह भी है कि, जैश उल हिन्द के नाम पर कौन ये मेसेज भेज रहा है?
मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी ने बताया है कि अंबानी परिवार के किसी सदस्य का बयान नहीं दर्ज किया गया है. अभी तक कि जांच में ऐसी कोई बात आई नहीं है कि हाल में अंबानी परिवार को किसी तरह का कोई खतरा था. अगर जांच में आगे जरूरत पड़ेगी तो बयान दर्ज होगा फिलहाल अभी ऐसी कोई जरूरत नहीं है. अभी एंटीलिया के सेक्युरिटी गार्ड के बयान लिए गए है.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री के पास से मिले कारतूस, एजेंसियों के होश उड़े
70 साल की महिला की गलाकाट कर हत्या, कल्याण के अपार्टमेंट में मिला शव