नोएडा की सोसाइटी से 40 किलो सोने और कैश चोरी का मामला, फ्लैट का केयरटेकर गोपाल दिल्ली की जेल में है बंद
नोएडा पुलिस के मुताबिक इनसे पूछताछ के बाद पता चला कि यह चोरी नवंबर 2020 में नोएडा की पूर्वांचल सिल्वर सिटी सोसाइटी के एक फ्लैट से की गई थी.
नई दिल्लीः नोयडा की एक सोसाइटी के फ्लैट से चोरी 40 किलो सोना और 6.5 करोड़ रुपये कैश के मामले नोयडा पुलिस फ्लैट के जिस केअर टेकर को पिछले 1 महीने से ढूंढ रही थी वो दिल्ली की जेल में है बंद. दिल्ली के जगतपुरी थाना इलाके की पुलिस ने 10 जुलाई को गोपाल को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था .जिसके बाद उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया.
नोयडा पुलिस के ऑडिशन डीसीपी रणविजय का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद अब नोयडा पुलिस फ्लैट के केअर टेकर गोपाल की गिरफ्तारी दिखाकर रिमांड पर लेगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल जून के महीने में नोयडा पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 किलो सोना और कैश बरामद किए थे. पूछताछ में पता चला था कि इन्होंने नवंबर 2020 में नोयडा की एक सोसाइटी के फ्लैट से 40 किलो सोना और करीब 6.5 करोड़ रुपये चुराए थे. इस चोरी की साजिश फ्लैट के केअर टेकर गोपाल नाम के शख्स ने रची थी.
बंदरबाट के दौरान हुए झगड़े के बाद मामले का हुआ था खुलासा
दरअसल यह पूरा मामला चोरी के पैसों व सोने की बंदरबांट को लेकर हुए झगड़े के बाद सामने आया .नोएडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों के पास बहुत पैसा और सोना आया है .जिसके बाद पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर 14 किलो सोना और कैश बरामद किए.
नोयडा पुलिस का दावा था कि जांच में ये बात सामने आई है कि फ्लैट में रखा हुआ गोल्ड और कैश सुप्रीम कोर्ट के वकील राममणि पांडेय और उसके बेटे कृश्ले पांडेय का है. लेकिन कड़ियों को जोड़ने के लिए गोपाल के गिरफ्तारी पूरे मामले में बेहद अहम थी. यही वजह है कि नोयडा पुलिस की कई टीमें गोपाल की तलाश में जुटी थी.
क्यों कोरोना की तीसरी लहर आएगी, आईएमए की जुबानी जानिए पूरी बात