फिल्म डायरेक्टर महेश मांजरेकर की मुश्किलें बढ़ीं, मराठी फिल्म में अश्लील सीन को लेकर केस दर्ज
महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म ‘नय वरण भट लोंचा कोनी नहीं कोंचा’ को लेकर विवाद हो गया है. एक सोशल वर्कर की शिकायत पर कोर्ट ने पिछले दिनों मामले की जांच के आदेश दिए थे.
एक मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ आपत्तिजनक दृश्य दिखाने के आरोप में अभिनेता और निर्देशक महेश की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. उनके ख़िलाफ़ मुंबई के माहिम पुलिस स्टेशन में कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक आईपीएसी की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और IT धारा 67, 67B के तहत यह मामला दर्ज़ किया गया है. अब अदालत ने पुलिस को इसकी जांच के आदेश दिए हैं. आरोप है महेश मांजरेकर की एक मराठी फ़िल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील सीन दिखाया गया है, जिसकी वजह से विवाद हो गया है.
क्या है मामला
बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म ‘नय वरण भट लोंचा कोनी नहीं कोंचा’ को लेकर विवाद हो गया है. आरोप है कि इस फिल्म में बच्चों का आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किया गया है. सोशल वर्कर सीमा देशपांडे ने अपने वकील प्रकाश सालसिंगिकर के जरिए मांजरेकर और अन्य के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, इस पर मुंबई की पॉक्सो अदालत ने पुलिस को जांच का आदेश दिया था. कोर्ट में दी गई शिकायत में कहा गया है कि फिल्म में कई अश्लील सीन हैं. शिकायत पर कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे. अब पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज करने की जानकारी दी है.
कब रिलीज हुई थी फिल्म
‘नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा’ फिल्म बीती 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. हालांकि जब उनकी इस फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, तब उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में नाराजगी जताते हुए कहा था कि आज हर फिल्म में किसी न किसी चीज के खिलाफ हर किसी को आपत्ति है. हम हर उस व्यक्ति की पूर्ति नहीं कर सकते जिन्हें आपत्ति है. प्रोड्यूसर्स कानूनी राय लेंगे और रिस्पांस देंगे. मांजरेकर ने यह भी बताया था कि उनकी इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला था, क्योंकि यह फिल्म एडल्ट ऑडियंस के लिए है.
यह भी पढ़ेंः दुश्मन का काल राफेल! भारत पहुंची एक और खेप ने बढ़ाई देश की वॉर पावर, पढ़ें इसके बारे में सबकुछ
भारत के चीफ जस्टिस ने कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को बताया 'साइलेंट किलर', जानें क्या बोले सीजेआई