इंदौर पुलिस ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बकलीवाल और करीब 300 लोगों के खिलाफ बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पर कांग्रेसियों के प्रदर्शन के लिए दी गई अनुमति का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है. रावजी बाजार पुलिस ने यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में अलग से मामला दर्ज किया है.
विरोध के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी पुलिस से भिड़ गए और इस मामले में करीब 200 लोगों को आरोपी बनाया गया है. रावजी बाजार के डीएसपी दिशाश अग्रवाल ने कहा कि प्रदर्शन के लिए और कांग्रेस द्वारा एक ज्ञापन प्रस्तुत करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता हिंसक हो गए. जिसके कारण पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भारी हाथापाई हुई और इसलिए उनके खिलाफ उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
शहर में चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ हुई मारपीट
बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों की पहचान कर ली है और इन तीनों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश में टीमें रवाना की गई है.
पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है जहां पर चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मारपीट की गई थी. इसे लेकर देर रात सेंट्रल कोतवाली थाने पर भी भीड़ एकत्रित करने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सेंट्रल कोतवाली में देर रात नारेबाजी करने वाले तीन नामजद लोगों और 25 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: