(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पंजाब: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ केस दर्ज, कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने पार्टी की छात्र इकाई के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह रोबिन बरार के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. सुखबीर बादल पर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप है. पंजाब पुलिस ने सुखबीर बादल के अलावा छात्र इकाई के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह रोबिन बरार और कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. पुलिस ने मुक्तसर जिले में एक सभा कर कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला?
बता दें कि शिअद की छात्र इकाई स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसओआई) के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुक्तसर में बादल के आवास पर बुधवार को एक बैठक की थी. एसओआई के नवनियुक्त अध्यक्ष अर्शदीप सिंह रोबिन बरार संगठन के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बादल से मुलाकात करने गए थे. इस दौरान सुखबीर बादल ने 100 से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित भी किया था.
Punjab: Case registered against Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal, Arshdeep Singh Robin Brar, President of SAD's student wing & unidentified persons for violation of #COVID19 guidelines by holding a gathering at Badal village in Sri Muktsar Sahib district. pic.twitter.com/cH5oqNWw0f
— ANI (@ANI) April 29, 2021
लांबी पुलिस थाने के थानाध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा कि पुलिस ने सुखबीर बादल और अर्शदीप सिंह रोबिन बरार समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद और 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: