चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. सुखबीर बादल पर कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप है. पंजाब पुलिस ने सुखबीर बादल के अलावा छात्र इकाई के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह रोबिन बरार और कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. पुलिस ने मुक्तसर जिले में एक सभा कर कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया है. 


क्या है मामला?
बता दें कि शिअद की छात्र इकाई स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसओआई) के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुक्तसर में बादल के आवास पर बुधवार को एक बैठक की थी. एसओआई के नवनियुक्त अध्यक्ष अर्शदीप सिंह रोबिन बरार संगठन के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बादल से मुलाकात करने गए थे. इस दौरान सुखबीर बादल ने 100 से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित भी किया था.






लांबी पुलिस थाने के थानाध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा कि पुलिस ने सुखबीर बादल और अर्शदीप सिंह रोबिन बरार समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद और 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें:


पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी का फाइनल Exit Poll, जानें- कहां किसकी बनेगी सरकार?


Poll of Polls: किस राज्य में किसको मिल रही है सत्ता, क्या कहते हैं तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ें