नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक कुल 1,90,535 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और 5,394 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक के कुल संक्रमित मरीजों में से करीब 75 फीसदी मरीज और 83 फीसदी मौत सिर्फ 6 राज्यों में हुई है.


अब तक सामने आए कुल मामले में से 75.33 फीसदी केस जिन 6 राज्यों में हैं वो है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश.


- महाराष्ट्र में कुल मरीज 67,655 हैं.
- तमिलनाडु में कुल मरीज 22,333 हैं.
- दिल्ली में कुल मरीज 19,844 हैं.
- गुजरात में कुल मरीज 16,779 हैं.
- राजस्थान में कुल मरीज 8831 हैं.
- मध्य प्रदेश में कुल मरीज 8089 हैं.


छह राज्यों में लगातार बढ़ रहे हैं मामले


इन 6 राज्यों में कुल 1,43,531 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. ये अब तक के कुल मामले के 75.33 फीसदी है. वहीं देश में संक्रमण से हुई कुल मौतों में से 83.68 फीसदी इन 6 राज्यों में हैं. जहां महाराष्ट्र में 2,286, तमिलनाडु में 173, दिल्ली में 473, गुजरात में 1038, राजस्थान में 194 और मध्य प्रदेश में 350 मरीजों की मौत हुई हैं. इन 6 राज्यों में संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा जोड़ें तो कुल 4,514 मरीजों की मौत हुई है.


इन छह राज्यों में लगातार कोरोना मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. सबसे ज्यादा चिंता महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में है. यहां रोजाना बहुत तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुंबई और थाने में सबसे ज्यादा केस हैं वहीं गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में सबसे ज्यादा मामले हैं.


ये भी पढ़ें-


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कोरोना वॉरियर्स अजेय योद्धा, निश्चित रूप से कोरोना से जंग जीतेंगे


वाजिद खान ने सलमान खान के साथ शुरु किया था करियर, आखिरी गाना भी भाईजान के साथ लाए थे ईद स्पेशल