नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से जनता बैंक और एटीएम की लाइन में लगने को मजबूर है. लेकिन इसी देश में कई लोग ऐसे भी जिनके पास कैश की कोई कमी नहीं है. पिछले चौबीस घंटे में करीब चार करोड़ से ज्यादा का काला कैश पकड़ा गया है. देश में अब तक कुल करीब 420 करोड़ रुपया बरामद हो चुका है.


यूपी के मेरठ में 2 करोड़ 67 लाख बरामद


लोगों को 2 हजार का एक नया नोट लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है और यहां 17 लाख रुपये के नए नोट पड़े हैं. ये मेरठ में सिंचाई विभाग में एक्जिक्यूटिव इंजीनियर के पद पर काम करने वाले आर के जैन के परिवार की काली कमाई है. आयकर विभाग ने छापा मारा तो 2 करोड़ 67 लाख घर में रखे मिले. जिसमें 17 लाख के नए नोट थे. 30 किलो चांदी भी मिली है. आरके जैन इसे अपने बेटों की संपत्ति बता रहे हैं.



महाराष्ट्र के नासिक में 30 लाख रुपए बरामद


महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में तीस लाख रुपया पकड़ा है. प्राइवेट कोचिंग चलाने वाले से 17 लाख रुपए जब्त हुए. जिसमें सारे दो हजार के नए नोट हैं. वहीं एक मोबाइल की दुकान वाले से 13 लाख रुपए पकड़े गए हैं.



पश्चिम बंगाल में कई जगह छापेमारी


पश्चिम बंगाल में भी आयकर विभाग ने कई जगह छापेमारी की है. छापेमारी में 33 लाख के नए नोट मिले हैं. जादवपुर में अंडा कारोबारी के पास 11 लाख तो बुर्राबाजार इलाके में व्यापारी के पास से 22 लाख के नोट जब्त किए गए हैं. वहीं पश्चिमी मिदनापुर के ग्रामीण बैंक में 8 नवंबर के बाद करीब 100 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. ये सारे पैसे जनधन और जीरो बैलेंस वाले खातों में डाले गए हैं.



दिल्ली के पास पटौदी इलाके में 15 लाख 33 हजार बरामद


दिल्ली के पास पटौदी इलाके में पुलिस ने 15 लाख 33 हजार की करेंसी पकड़ी है. इसमें 2 हजार और पांच सौ के नए नोट भी शामिल हैं. उधर चंडीगढ़ में एक कारोबारी के घर से 50 लाख रुपए के नोट पकड़े गए. जिसमें 46 लाख रुपए नए नोट हैं.


मुंबई से लगे कल्याण में पुलिस ने 23 लाख रुपए पकड़े हैं. सभी दो-दो हजार के नए नोट हैं.   गोल्ड व्यापारी अरविंद जैन और नितिन जैन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया. देश में अब तक अलग अलग एजेंसियों की छापेमारी में 420 करोड़ से ज्यादा का काला कैश जब्त हो चुका है.