TMC General Secretary Abhishek Banerjee: पश्चिम बंगाल के चर्चित कैश फॉर जॉब घोटाले के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. शुक्रवार (19 मई) को टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने समन भेजकर तलब किया है. सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी को शनिवार (20 मई) को सुबह 11 बजे सीबीआई कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहा है.


इस समय अभिषेक बनर्जी बांकुड़ा जिले में टीएमसी के सार्वजनिक कार्यक्रम "जन संजोग यात्रा" में व्यस्त हैं. हालांकि सीबीआई के समन के बाद इस कार्यक्रम को रोक दिया गया है. अभिषेक बनर्जी कार्यक्रम को रोक कर शुक्रवार की रात कोलकाता पहुंचेंगे. बांकुड़ा के सोनामुखी से 22 मई से "जन संजोग यात्रा" को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा. 


'मैं समन का पालन करूंगा'


सीबीआई से समन मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, "मुझे सीबीआई से कल, 20 मई को पूछताछ के लिए उनके सामने पेश होने का समन मिला है. एक दिन पहले सूचना नहीं दिए जाने के बावजूद मैं समन का पालन करूंगा. जांच के दौरान मैं एजेंसी का पूरा सहयोग करूंगा."






22 मई से फिर से शुरू होगी बांकुरा में यात्रा


टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, "जहां तक ​​मेरी जन संजोग यात्रा की बात है, यह 22 मई को फिर से बांकुरा में उसी जगह से शुरू होगी, जहां मैं आज रुका हूं. इन घटनाओं से विचलित हुए बिना, मैं और अधिक समर्पण, उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करने का प्रयास करूंगा. जो है सामने रखो..."


ये भी पढ़ें: Aryan Khan Drug Case: समीर वानखेड़े और शाहरुख खान का चौंकाने वाला चैट आया सामने, आर्यन खान को लेकर की ये बातें