कैश फोर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा फंसती जा रही हैं. उन पर पैसे और महंगे गिफ्ट्स लेकर लोकसभा में सवाल पूछने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. लोकसभा आईडी का अपना लॉगइन और पासवर्ड किसी और के साथ शेयर करने के भी महुआ पर आरोप हैं. महुआ मोइत्रा ने भी माना है कि उन्होंने अपना लॉगइन-पासवर्ड शेयर किया, लेकिन किसी और के कहने पर सवाल पूछने के आरोपों से इनकार किया है. 


15 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा पर ये आरोप लगाए, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई की रिसर्च पर ये आरोप लगाए हैं. हालांकि, महुआ मोइत्रा का कहना है कि जय अनंत के साथ उनका पुराना इतिहास रहा है, जिसकी वजह से वह यह सब कर रहे हैं. इस विवाद में रॉटविलर कुत्ते का भी काफी जिक्र आया है.


क्या हेनरी की कस्टडी है पूरे विवाद की जड़
इस रॉटविलर कुत्ते का नाम 'हेनरी' है. तीन साल का हेनरी इस वक्त महुआ मोइत्रा के पास है. इस पूरे विवाद को हेनरी से जोड़ा जा रहा है. दरअसल, जय अनंत देहाद्राई और महुआ मोइत्रा तीन साल के लिए रिलेशनशिप में थे. इसी दौरान, हेनरी इनकी जिंदगी में आया. हेनरी की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच काफी लड़ाई झगड़ा भी हुआ. पुलिस कंप्लेंट हुईं. अनंत का कहना है कि महुआ मोइत्रा ने 10 अक्टूबर को हेनरी को किडनैप कर लिया और वह उन पर कंप्लेंट वापस लेने का दबाव बना रही हैं. जय अनंत का कहना है कि उन्होंने 75 हजार रुपये में यह कुत्ता खरीदा था और उसके साथ उनका बाप-बेटे जैसा रिश्ता है. उधर, महुआ मोइत्रा दावा कर रही हैं कि हेनरी उनका है.


महुआ मोइत्रा ने जय अनंत को बताया 'जिल्टेड एक्स'
महुआ मोइत्रा ने अपने ऊपर लगे 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के आरोपों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर कहा कि जय अनंत देहाद्राई सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के वकील नहीं, बल्कि जिल्टेड एक्स हैं, जिनके साथ उनका खराब इतिहास रहा है और बदला लेने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं. इस पर जय अनंत ने भी प्रतिक्रिया दी और महुआ मोइत्रा का नाम लिए बगैर कहा कि उन पर हेनरी के बदले सीबीआई कंप्लेंट और निशिकांत दुबे को भेजे गए पत्र को वापस लेने का दवाब बनाया गया था. जय अनंत ने 20 अक्टूबर को बताया कि जनवरी, 2021 को वह हेनरी को घर लाए थे और जब वह सिर्फ 40 दिन का था, तब से उसकी देखभाल कर रहे थे.


जय अनंत का आरोप है कि उन्होंने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई में शिकायत की थी इसलिए 10 अक्टूबर को महुआ ने उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए हेनरी को किडनैप कर लिया. इसके बाद 19 अक्टूबर को जय अनंत ने हेनरी को लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ फिर से शिकायत दर्ज की.


निशिकांत दुबे ने क्या लगाए आरोप
निशिकांत दुबे की शिकायत पर ओम बिरला ने लोकसभा की एथिक्स कमेटी को मामला भेज दिया है. महुआ मोइत्रा को 2  नवंबर को एथिक्त कमेटी के सामने पेश होना है. इससे पहले 26 अक्टूबर को निशिकांत दुबे ने एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुए और महुआ मोइत्रा पर आरोप प्रस्तुत किए. इस दौरान, उन्होंने महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने की भी मांग की. निशिकांत दुबे का कहना है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर महुआ मोइत्रा लोकसभा में बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर सवाल पूछती थीं. उनका आरोप है कि हीरानंदानी के साथ महुआ ने अपनी लोकसभा की आईडी का लॉगइन पासवर्ड शेयर किया था. इस सबके बदले में हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट और पैसे लेने का भी महुआ मोइत्रा पर आरोप है.


निशिकांत दुबे ने X पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी महुआ मोइत्रा पर हमला बोला है. उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई है कि महुआ ने अपना लोकसभा का लॉगइन-पासवर्ड बिना सिस्टम की परमिशन के किसी को क्यों दिया. उनका कहना है कि भारत सरकार का आईटी एक्ट कहता है कि आप अपने ईमेल, पोर्टल और इंट्रानेट के पासवर्ड किसी के साथ साझा नहीं कर सकते हैं. निशिकांत दुबे ने एक होटल का बिल शेयर कर यह भी आरोप लगाया कि इस बिल का भुगतान दर्शन हीरानंदानी ने किया. 


दर्शन हीरानंदानी के कबूलनामे से बढ़ीं मुश्किलें
दर्शन हीरानंदानी के कबूलनामे के बाद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. रियल एस्टेट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी, निरंजन हीरानंदानी के बेटे हैं. दर्शन ने अपने हलफनामे में कबूल किया कि महुआ मोइत्रा ने उन्हें अपना लोकसभा का लॉगइन-पासवर्ड दिया था, जहां पर वह गौतम अडानी को निशाना बनाकर सवाल पोस्ट करते थे. उन्होंने कहा कि इस काम में कुछ और लोग भी उनकी मदद कर रहे थे. सुचेता दलाल, शार्दुल श्रॉफ, पल्लवी श्रॉफ, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पिनाकी मिश्रा का जिक्र कर दर्शन हीरानंदानी ने बताया कि ये लोग इस काम में उनकी मदद कर रहे थे.


महुआ मोइत्रा का कहना है कि दर्शन उनके पुराने मित्र हैं और उन्होंने अपने सवालों को टाइप और पोस्ट करने के लिए दर्शन से मदद मांगी थी क्योंकि उनके पास इसके लिए समय नहीं होता था. वह सवाल भेजती थीं और फिर दर्शन के ऑफिस से कोई सवालों को टाइप करके उनकी लोकसभा की आईडी में पोस्ट करता था. हालांकि, वह सवाल पोस्ट करने से पहले उन्हें पढ़ती थीं. उनका कहना है कि सवाल पोस्ट करने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है, जो उनके ही फोन नंबर पर आता था. महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा कि दर्शन ने उन्हें एक स्कार्फ, लिपस्टिक और मेकअप का सामान दिया था और मुंबई जाने के लिए एक कार और ड्राइवर भी दिया था. हालांकि, पैसा लेने के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.


अडानी ग्रुप की मोइत्रा के खिलाफ शिकायत
महुआ मोइत्रा पिछले कई सालों में अडानी ग्रुप पर हमलावर रही हैं. इस साल जनवरी में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें ग्रुप पर धोखाधड़ी और शेयर मार्केट में हेराफेरी के आरोप लगाए गए थे. इस रिपोर्ट को लेकर महुआ मोइत्रा ने अडानी ग्रुप पर खूब हमले किए. अब कैश फोर क्वेरी विवाद के बीच अडानी ग्रुप ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. ग्रुप ने महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ अडानी ग्रुप की रेप्यूटेशन खराब करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है. अडानी ग्रुप  के प्रवक्ता ने कहा कि 9 अक्टूबर को ग्रुप ने एक बयान में कहा था कि कुछ समूह उनकी रेप्यूटेशन को नुकसान पहुंचाने के लिए ओवरटाइम कर रहे हैं और ताजा विवाद से पता चलता है कि साल 2018 से यह काम किया जा रहा था.


यह भी पढ़ें:-
Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा की जाएगी संसद सदस्यता? निशिकांत दुबे ने कहा- पहले भी...