महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी से कहा, 'हीरानंदानी का क्रॉस एग्जामिन जरूरी', निशिकांत दुबे का तंज- दुबई दीदी...
Cash For Query Row: पैसे लेकर सवाल पूछने के लगे आरोप के मामले में शुक्रवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी को पत्र लिखा. इसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर तंज कसा.
![महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी से कहा, 'हीरानंदानी का क्रॉस एग्जामिन जरूरी', निशिकांत दुबे का तंज- दुबई दीदी... Cash For Query mahua moitra and nishikant dubey Slams Each Other Dubai महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी से कहा, 'हीरानंदानी का क्रॉस एग्जामिन जरूरी', निशिकांत दुबे का तंज- दुबई दीदी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/8c78871e3d19643199717bc1d3b884561698416646429528_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cash For Query: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के लगे आरोप को लेकर बयानबाजी शुक्रवार (27 अक्टूबर) को भी जारी रही. मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी को लेटर लिखा तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसा.
महुआ मोइत्रा ने पत्र में कहा कि उन्हें ये अधिकार है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी का क्रॉस एग्जामिन किया जाए. मोइत्रा ने लोकसभा की आचार समिति को लिखे लेटर में कहा कि वो 31 अक्टूबर को पेश नहीं हो सकेंगी. पांच नवंबर के बाद ही पेश होंगी. उन्होंने इसमें मामले की शिकायत करने वाले निशिकांत दुबे को दुबई कह दिया.
इसपर दुबे ने कहा कि उनका नाम बदलकर दुबई करना इनकी मानसिक स्थिति का वर्णन है. निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'आरोपी सांसद पर दुबई का इतना नशा है कि मेरा भी नाम एथिक्स कमेटी के चेयरमैन को लिखे पत्र में दुबई कर दिया है. मोहतरमा ने मेरा दुबे नाम बदलकर अपने मानसिक स्थिति का वर्णन कर दिया है. हाय रे क़िस्मत?''
आरोपी सांसद के उपर दुबई का इतना नशा है कि मेरा भी नाम Ethics कमिटि के चेयरमैन को लिखे पत्र में दुबई कर दिया है,मोहतरमा ने मेरा दुबे नाम बदलकर अपने मानसिक स्थिति का वर्णन कर दिया है,हाय रे क़िस्मत? pic.twitter.com/i0iW8NthtN
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 27, 2023
निशिकांत दुबे ने क्या कहा?
दुबे ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा, ''दुबई दीदी (महुआ मोइत्रा) ने कुछ लोगों को क्रॉस एग्जामिन के लिए कहा. लोकसभा के नियमों खासकर कौल-शकधर किताब के पेज 246 के तहत Witness कोर्ट, कचहरी, हल्ला गुल्ला से protected है. खाता ना बही दुबई दीदी जो कहे वही सही. जबाब राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार का चाहिए है. यहां तो अखाड़ा की तैयारी है.''
उन्होंने कहा कि एक और जब संसद का मेल आईडी या मेंबर पोर्टल किसी सांसद को मिलता है तो हम नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के साथ एक करार करते हैं. इसका पहला ही बिंदु यह है कि इस मेल आईडी और पासवर्ड को गोपनीय रखा जाएगा और इसे किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा. मैंने तो सोच समझकर इस करार पर हस्ताक्षर किया. डिग्री वाली ने पढ़ा कि नहीं या चंद पैसों के लिए देश की सुरक्षा बेच दी?
महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?
मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘आचार समिति के प्रमुख ने मुझे कल शाम सात बजकर 20 मिनट पर ईमेल के जरिए आधिकारिक पत्र भेजने से पहले लाइव टीवी पर मुझे 31 अक्टूबर को बुलाए जाने घोषणा की. सभी शिकायतें और हलफनामे भी मीडिया को जारी किए गए.''
Chairman, Ethics Comm announced my 31/10 summons on live TV way before official letter emailed to me at 19:20 hrs. All complaints & suo moto affidavits also released to media. I look forward to deposing immediately after my pre- scheduled constituency programmes end on Nov 4. pic.twitter.com/ARgWeSQiHJ
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 27, 2023
उन्होंने आगे कहा, ''मैं निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा हेने के तुरंत बाद समिति के समक्ष पेश होने के लिए उत्सुक हूं. अपने क्षेत्र में मेरे कार्यक्रम 4 नवंबर को समाप्त होंगे. ’’ बीजेपी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी नेमामले में महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है.
मामला क्या है?
निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए रियल एस्टेट से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाले समूह हीरानंदानी के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए.
इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का साइन किया एफिडेविट सामने आया. इसमें उन्होंने कहा कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे लिए थे. हीरानंदानी ने दावा किया था ‘‘ उन्होंने (मोइत्रा) ने मुझे अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया ताकि आवश्यकता पड़ने पर मैं सीधे उनकी ओर से प्रश्न पोस्ट कर सकूं. ’’
ये भी पढ़ें- एथिक्स कमेटी के सामने पेशी को लेकर महुआ मोइत्रा बोलीं, 'मुझे पहले Live TV से समन की जानकारी मिली'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)