Delhi ATM Cash Van Loot: दिल्ली में मंगलवार (10 जनवरी) को दिनदहाड़े ATM कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या (Murder) कर 8 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वजीराबाद (Wazirabad) में बदमाश एक कैश वैन गार्ड की हत्या कर वैन से पैसे लूटकर भाग गए. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय जय सिंह के रूप में हुई है. लूटी गई रकम करीब आठ लाख रुपये है. 


पुलिस ने बताया कि कैश वैन जगतपुर फ्लाईओवर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश डिपाजिट करने के लिए पहुचीं थी. तभी बदमाशों ने कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी और कैश लूटकर फरार हो गए. कैश वैन गार्ड की मौत हो गयी है. पुलिस मौके पर जांच में जुटी है. 


कैश वैन के गार्ड पर की फायरिंग


दिल्ली पुलिस ने कहा कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे कैश वैन लूटने के साथ फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी. वैन शाम करीब 4:50 बजे जगतपुर फ्लाईओवर के पास एटीएम में कैश जमा करने के लिए पहुंची थी. तब बदमाशों ने पीछे से आकर कैश वैन के गार्ड पर फायरिंग कर दी. गार्ड को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


क्या कहा दिल्ली पुलिस ने?


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक, हमें पता चला है कि 8 लाख लूटे (Loot) गए हैं. कैश वैन (ATM Cash Van) का एक अन्य कर्मचारी जिसके पास कैश की लॉगबुक है वो घायल गार्ड के साथ अस्पताल गया था. हम अभी भी लूटी गई राशि की सही पुष्टि करने की प्रक्रिया में हैं. अभी तक इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई कि बदमाशों की संख्या कितनी है. फिलहाल पुलिस सारे सबूतों को जुटाने में लगी हुई है. गली के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.


ये भी पढ़ें- 


Shraddha Murder Case: अकेले ही जेल में शतरंज खेलता रहता है आफताब पूनावाला, अब गर्म कपड़े और लॉ की किताब भी मिलेंगी