Cattle smuggling Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अनुब्रत मंडल की बेटी को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है. अनुब्रत मंडल पशुओं की तस्करी मामले में जेल में बंद हैं. ईडी के सूत्रों की मानें तो नई दिल्ली स्थित एजेंसी के नई दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में पूछताछ के दौरान मंडल और उनकी बेटी सुकन्या का आमना-सामना कराया जाएगा.


सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने सुकन्या के अलावा 11 और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसमें मंडल का चार्टर्ड एकाउंटेंट मनीष कोठारी भी शामिल है. इन सभी से पशु तस्करी मामले में पूछताछ की जाएगी.


सीबीआई कर चुकी है पूछताछ
टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने 12 अगस्त, 2022 को गिरफ्तार किया गया था. कुछ महीने पहले सीबीआई ने अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को दिल्ली मुख्यालय बुलाकर पूछताछ की थी. हालांकि, सूत्रों की मानें तो सुकन्या से एजेंसी को कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी थी.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट में पूछताछ के बारे में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि उस समय सुकन्या ने बहुत सारे सवालों के जवाब टाल दिए थे और कहा था कि वह इस बारे में नहीं जानते. उनके पिता ही जानते हैं.


ईडी की रिमांड में अनुब्रत मंडल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले अनुब्रत मंडल को सीबीआई के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था. अनुब्रत मंडल को शुक्रवार (10 मार्च) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें 11 दिनों की ईडी की रिमांड में भेजने का आदेश पारित किया. मंडल इस समय ईडी की कस्टडी में हैं, जहां उनसे पूछताछ हो रही है.


अब ईडी पैसे के लेन-देन और अनुब्रत मंडल की प्रॉपर्टी का पता लगाना चाहती है, जिसके लिए उनका सामना बेटी से कराने की तैयारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो पशु तस्करी मामले में दिल्ली की जेल में बंद सरगना इनामुल हक और मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन से भी ईडी पूछताछ करने की योजना बना रही है.


यह भी पढ़ें


Cattle Smuggling Case: टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की 11 दिनों की ईडी रिमांड मंजूर, पशु तस्करी में दिल्ली की अदालत का फैसला