Cattle Smuggling Case: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनुब्रत मंडल, 11 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में सोमवार को बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित एक चावल मिल पर भी छापा मारा. यह चावल मिल कथित तौर पर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबी रिश्तेदार की मानी जाती है.
West Bengal Cattle Smuggling Case: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पशुओं की तस्करी के मामले में सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने टीएमसी (TMC) नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया. इस मामले में उनकी सीबीआई की हिरासत आज खत्म हो रही थी. मंडल पिछले 14 दिनों से सीबीआई की हिरासत में थे. उनको 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. उनको कोलकाता स्थित सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) से आसनसोल (Asansol) लाया गया था जहां उनकी पेशी हुई.
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में सोमवार को बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित एक चावल मिल पर भी छापा मारा. यह चावल मिल कथित तौर पर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबी रिश्तेदार की मानी जाती है. अधिकारियों के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ सीबीआई के अधिकारियों ने बधागोरा इलाके में चावल मिल पर छापा मारा, जो कथित तौर पर मंडल के भतीजे की है. वह टीएमसी के स्थानीय नेता हैं.
#UPDATE | TMC Birbhum district president Anubrata Mondal sent to 14-day jail custody by the CBI Special Court in the cattle smuggling case.#WestBengal https://t.co/zsh9Q7sfiU
— ANI (@ANI) August 24, 2022
पशु तस्करी और चावल मिल के बीच हैं संबंध
सीबीआई (CBI) अधिकारी ने बताया कि चावल मिल अब बंद है, लेकिन हमारा मानना है कि जांच प्रक्रिया के दौरान इसके और पशु घोटाले के बीच संबंध सामने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मंडल के कथित स्वामित्व वाली कम से कम 10-11 चावल मिल हैं जो सीबीआई जांच के दायरे में हैं. एजेंसी ने कथित तौर पर पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में शनिवार को यहां एक अन्य चावल मिल में भी छापेमारी की थी.