कुलदीप बिश्नोई के घर छापे के बाद 200 करोड़ रुपये विदेशी धन का पता चला: सीबीडीटी
हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी की गई है. आयकर विभाग के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि छापेमारी के दौरान करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की गुप्त विदेशी संपत्ति का पता चला है.
नई दिल्लीः आयकर विभाग की ओर से हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी की. विभाग को करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की गुप्त विदेशी संपत्ति का पता चला है.सीबीडीटी सूत्रों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बिश्नोई से जुड़े 13 परिसरों की 23 जुलाई को तलाशी ली थी.
सीबीडीटी ने देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘‘यह समूह उन लोगों द्वारा नियंत्रित है, जिनकी दशकों से पड़ोसी राज्य में महत्वपूर्ण राजनीतिक उपस्थिति रही है और दशकों से जिम्मेदार राजनीतिक पदों पर काबिज रहकर भारी मात्रा में धन अर्जित किया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मिले सबूतों से अचल संपत्ति के लेन-देन में भारी मात्रा में ज्ञात स्रोत से अधिक की नकद लेनदेन उजागर हुई है.’’
हालांकि, बयान में किसी का नाम नहीं है. विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह मामला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे बिश्नोई से जुड़ा है.
कर्नाटक: कांग्रेस-JDS गठबंधन का भविष्य कांग्रेस आलाकमान के निर्णय पर निर्भर करेगा- एच डी देवगौड़ा
राहुल बोस से होटल ने 2 केलों के लिए वसूले थे 442 रुपये, अब होटल को देना पड़ा 25000 का जुर्माना