'6 साल में 1.62 करोड़ की संपत्ति', रेलवे इंजीनियर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
CBI Files Case Against An Engineer: केंद्रीय जांच एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में रेलवे इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
!['6 साल में 1.62 करोड़ की संपत्ति', रेलवे इंजीनियर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस CBI action in disproportionate assets case registered against railway engineer '6 साल में 1.62 करोड़ की संपत्ति', रेलवे इंजीनियर के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/5310871ab3ce934d948af1bef292aacc1672314332242528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBI Files Case Against Railway Engineer: केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आय के ज्ञात स्रोतों (सोर्स) से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में नागपुर में मध्य रेलवे में तैनात एक सहायक मंडल इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, इंजीनियर पर छह साल में 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को दर्ज अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि मध्य रेलवे भुसावल और नागपुर में सहायक मंडल इंजीनियर (दक्षिण) के पद पर तैनात रहते हुए अवध बिहारी चतुर्वेदी एक जनवरी, 2016 से 31 मार्च 2022 के बीच 'भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों' में शामिल रहे.
219 प्रतिश ज्यादा पैसा
सीबीआई ने दावा किया कि इस अवधि के दौरान, अवध बिहारी चतुर्वेदी ने 1.62 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 219 प्रतिशत अधिक है. जांच एजेंसी ने रेलवे के इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.
2.72 करोड़ की संपत्ति
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 1994 में कनिष्ठ इंजीनियर के रूप में अपनी नौकरी की शुरुआत करने वाले चतुर्वेदी के पास 2016 में 86.89 लाख रुपये की संपत्ति थी, जो मार्च 2022 में बढ़कर 2.72 करोड़ रुपये हो गई. उसकी संपत्ति और देनदारियों की गणना करके, सीबीआई ने यह निष्कर्ष निकाला कि उसने अवैध रूप से 1.62 करोड़ रुपये जमा किए थे, जिसका वह संतोषजनक हिसाब नहीं दे सका.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)