BJP Vs Opposition: सिसोदिया, तेजस्वी और कविता पर बरसी बीजेपी! कहा- 'कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं'
CBI Cases on Opposition Leaders: विपक्ष के तमाम नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच जारी है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
Gaurav Bhatia On Opposition: जांच एजेंसियों की तरफ से ताबड़तोड़ छापेमारी और पूछताछ ने इस समय देश के सियासी पारे को पूरी तरह चढ़ा रखा है. केंद्र की मोदी सरकार और विपक्ष के कई नेता आमने-सामने हैं. विपक्ष का आरोप है कि ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं. वहीं, अब बीजेपी ने भी तमाम आरोपों का पलटवार कर मनीष सिसोदिया, तेजस्वी यादव और के कविता को आड़े हाथ लिया है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सभी राजनीतिक दलों पर निशाना साधा और केंद्रीय जांच एजेंसियों की स्वतंत्रता की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार करने में कोई राजनीतिक प्रतिशोध शामिल नहीं है और केंद्रीय जांच एजेंसियां केवल 'भ्रष्ट' मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं जो एक घोटाले में शामिल हैं.
'भ्रष्ट लोग खेल रहे विक्टिम कार्ड'
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली शराब नीति घोटाले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी के कविता से पूछताछ कर रही है और सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जमीन के बदले नौकरी घोटाले में तलब किया है. इस मामले में उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी मुख्य आरोपी हैं. भाटिया ने कहा भ्रष्ट लोग विक्टिम कार्ड खेलेंगे लेकिन जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे.
नीतीश और लालू पर निशाना
भाजपा प्रवक्ता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया. उनका कहना है कि जनता नीतीश कुमार को पाला बदलने के लिए 'पलटू राम' कहती है. बिहार के मुख्यमंत्री ही थे जिन्होंने पहले लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, क्योंकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और अब जब (तेजस्वी यादव के खिलाफ) कार्रवाई की जा रही है, तो नीतीश कुमार इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?
नीतीश कुमार जी को पलटू राम जनता इसीलिए कहती है... नीतीश जी, क्या आपने मांग नहीं की थी कि लालू यादव जी, राबड़ी जी और तेजस्वी जी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन आज जब यह कार्रवाई हो रही है तो आप तथ्यों पर बात क्यों नहीं कर रहे।
— BJP (@BJP4India) March 11, 2023
- श्री @gauravbh
'भ्रष्टाचार के नशे में हैं सिसोदिया'
वहीं, गौरव भाटिया ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि सिसोदिया इस वक्त भ्रष्टाचार के 'नशे में' हैं. वह शर्मनाक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद करते रहे हैं. जब भ्रष्टाचारी पकड़े जाते हैं तो वे उस मुद्दे पर कभी बात नहीं करते. उन्हें भी अंदर से पता है कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है. कोई भी आरोपी पाक साफ होकर सामने नहीं आ रहा है और सार्वजनिक रूप से यह दावा नहीं कर रहा है कि वह इस भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है.
The Court has rightly said that the custodial interrogation of Manish Sisodia is a must.
— BJP (@BJP4India) March 11, 2023
Manish Sisodia is intrumental in furthering the shameful activities and he has been strongly 'inebriated' by the corruption.
- Shri @gauravbh pic.twitter.com/VwOGPKBxww
बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शासन "पूरी तरह से भ्रष्टाचार का समय" था. 2G घोटाला और राष्ट्रमंडल खेल घोटाला जैसे कई घोटाले ग्रैंड ओल्ड पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान हुए थे. भाटिया ने कहा "मैं यह स्पष्ट कर दूं...कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और कानून पूरी ताकत से अपना काम करेगा."
Congress was absolutely engaged in a series of scams every now and then; it was perpetrator of the 2G Scam, CWG Scam and what not! That was a time of sheer corruption.
— BJP (@BJP4India) March 11, 2023
But now, people have become aware, and they want every corrupt element to be taught a lesson.
- Shri @gauravbh
ये भी पढ़ें: