लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई की टीम ने आरोपी बीजेपी विधायक को सुबह साढ़े चार बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया. कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी बेहद नाटकीय घटनाक्रम के बाद उनके इंदिरा नगर इलाके के घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद भी दबंग विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की अकड़ देखने को मिली.


मीडिया के सामने उसने कहा कि वो खुद सीबीआई के अधिकारियों से मिलने आया है. बता दें कि सेंगर के खिलाफ रविवार रात 2.30 बजे एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में भी मामला दर्ज है. गिरफ्तार किए घए विधायक को फिलहाल सीबीआई के लखनऊ मुख्यालय में रखा गया है.


कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी की पूरी कहानी
सीबीआई की टीम रात 9 बजे पहुंची और कार्रवाई शुरु की थी. रात भर सीबीआई के एसपी राघवेंद्र वत्स के साथ लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार टीम इस बात पर मंथन करती रही की गिरफ्तार कैसे किया जाए?


विधायक सहित उसके सभी करिबियों के नंबर बंद थे इसलिए ट्रैस नहीं हो पा रहे थे, टीम को दिक्कत हुई. सीबीआई और लखनऊ पुलिस की टीम रात में 11 बजे विधायक के सरकारी आवास पर पहुंची. वहां विधायक नहीं मिले करीबियों पूछताछ की इसके बाद भी कुछ पता नहीं चला.


इसके बाद पुलिस उस अस्पताल गई जहां विधायक की पत्नी का इलाज चल रहा है. वहां से भी सीबीआई को विधायक के बार में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद एक टीम बीएसपी के विधायक अनिल सिंह के घर विक्रम खण्ड गोमती नगर में पहुंची वहां भी कुछ हाथ नहीं लगा.


इसके बाद सीबीआई और लखनऊ पुलिस ने और हाथपैर मारे. टीम बीजेपी विधायक और कुलदीप सिंह सेंगर के रिश्तेदार शैलेंद्र सिंह शैलू के घर पहुंची लेकिन यहां भी कुछ हाथ नहीं लगा. सीबीआई और लखनऊ पुलिस की टीम रात के 2 बजे करीब लखनऊ एसएसपी के दफ्तर पर वापस आ गई.


इसके बाद टीम ने विधायक के सरकारी गनर के मोबाइल नंबर को तलाशा और उससे बात की, इस दौरान पता चला कि विधायक लखनऊ के इंद्रा नगर वाले घर पर हैं. इसके बाग सुबह 4.30 बजे सीबीआई और लखनऊ पुलिस की टीम में इंदिरा नगर वाले घर से गिरफ्तार कर लिया और सीबीआई मुख्यालय लेकर आ गई.


विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को इस बात का अंदाजा था कि आज रात बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसीलिए उसने अपना और अपने सभी करीबियों का फोन बंद करवा दिया था. विधायक ने अपने फोन से आखिरी बार अपनी पत्नी से बात की थो वो भी व्हाट्सएप कॉल के जरिए.


आज इलाहबाद हाईकोर्ट सुनाएगी फैसला
बुधवार पीड़िता की शिकायत पर इलाहबाद हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. गुरुवार को इस पूरे मामले पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि आप एक घंटे में बताएं कि विधायक को गिरफ्तार करेंगे या नहीं? इस पर यूपी सरकार ने कहा कि हमारे पास विधायक के खिलाफ सबूत नहीं हैं. पूरी सुनवाई के बाद कोर्ट ने शुक्रवार यानी आज दोपहर दो बजे फैसला सुनाने के लिए कहा.


विधायक पर किन किन धाराओं में दर्ज है केस?
पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के माखी थाने में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया है. गुरुवार को यूपी के डीजीपी ने कहा था कि मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है इसलिए गिरफ्तारी पर फैसला सीबीआई ही लेगी.