CBI Raid: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वतखोरी के अलग-अलग मामलों में आयकर विभाग (Income Tax Department) के दो वरिष्ठ टैक्स सहायक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी हैदराबाद विशाखापट्टनम और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से हुई है. सीबीआई (CBI) ने इन लोगों के यहां छापेमारी के दौरान अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने का दावा किया है.
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक यह अलग-अलग मामले हैदराबाद विशाखापट्टनम और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए हैं. सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, उनमें हैदराबाद आयकर विभाग में तैनात वरिष्ठ टैक्स सहायक विकास कुमार और विशाखापट्टनम में तैनात वरिष्ठ टैक्स सहायक रवि कुमार शामिल है. इसके अलावा मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कृषि फील्ड अधिकारी अंकित कुमार और एक निजी व्यक्ति शादाब खान को गिरफ्तार किया गया है.
सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता को अपना टीडीएस संबंधित सर्टिफिकेट चाहिए था. इसके बदले हैदराबाद और विशाखापट्टनम में तैनात वरिष्ठ टैक्स सहायक 1लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे. सौदेबाजी के दौरान यह मामला 60 हजार रुपए पर तय हुआ. सूचना के आधार पर सीबीआई (CBI) ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरंभिक जांच के दौरान पता चला है कि इनमें से एक आरोपी ने अपने रिश्वत का हिस्सा ऑनलाइन ट्रांसफर कराया था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: अमरावती में उदयपुर जैसी घटना! दवा कारोबारी की गला काटकर हत्या, जांच के लिए पहुंची NIA की टीम
सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक दूसरा मामला मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से संबंधित है. जहां पांच लाख रुपए के लोन के बदले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सहायक कृषि फील्ड अधिकारी अंकित कुमार₹10000 की रिश्वत मांग रहा था. सूचना के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए उक्त अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही एक निजी व्यक्ति शादाब खान को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया जा रहा है मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा