मुंबई: सीबीआई ने कस्टम के डिप्टी कमिश्नर मुकेश मीणा, डिप्टी कमिश्नर राजीव कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर सुदर्शन मीणा, डिप्टी कमिश्नर संदीप यादव, सुपरीटेंडेंट मनीष सिंह और एक अन्य शख्स नीलेश सिंह को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.


आरोप है कि इन लोगों ने एक कंसाइनमेंट पास करने के एवज में 50 लाख रुपये की घूस मांगी थी. सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज कर किया है.


सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद एक जाल बिछाया और दो डिप्टी कमिश्नर, एक अन्य शख्स को 5 लाख की पहली किश्त लेते हुए गिरफ्तार किया. दो अन्य डिप्टी कमिश्नर और सुपरीटेंडेंट का रोल जांच के दौरान सामने आया.


इन सभी लोगों के ऑफिस और घरों पर जांच भी की गई. सभी लोगों को मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा.