सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर का नाम सतीश कुमार है. यह जूनियर इंजीनियर चंडीगढ़ के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में तैनात है. इस मामले में शिकायतकर्ता ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत की थी कि उस जूनियर इंजीनियर ने उसके घर में लगे कनेक्शन का इंस्पेक्शन किया था.
जुर्माने का डर दिखाकर कर रहा था वसूली
इस जांच के दौरान उसने शिकायतकर्ता से कहा कि 1 मीटर दो घरों में क्यों चल रहा है. आरोप के मुताबिक जूनियर इंजीनियर ने शिकायतकर्ता को धमकी दी कि उसके इस घरेलू मीटर पर तगड़ा जुर्माना लगेगा. यदि वह इस जुर्माने से बचना चाहता है तो उसकी कुछ सेवा कर दे.
आरोप है कि उक्त जूनियर इंजीनियर ने शिकायतकर्ता से इस सेवा के बदले 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. साथ ही शिकायतकर्ता को आश्वासन भी दिया कि रकम देने पर उसके खिलाफ कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मामले की आरंभिक जांच की और जांच के दौरान आरंभिक तथ्य पाए जाने पर उक्त जूनियर इंजीनियर के खिलाफ 1 आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया.
छापे में सीबीआई ने कितने रुपये किये थे बरामद?
इसके बाद रिश्वत ले रहे इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. सीबीआई (CBI) का दावा है कि गिरफ्तारी के बाद उसके चंडीगढ़ (Chandigarh) और यमुनानगर (Yamunanagar) स्थित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान दो लाख रुपए से ज्यादा की नकदी और दस्तावेज बरामद हुए हैं. इंजीनियर को गिरफ्तार कर सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया और इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है.
National Emblem Row: अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का सरकार ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?