नई दिल्ली: हथियार का लाइसेंस बनवाने के पहले होने वाले सत्यापन के बदले रिश्वत मांग रहे दिल्ली पुलिस के एक सब इन्सपेक्टर और हवलदार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इनके ठिकानों पर मारे गए छापे के दौरान सीबीआई को चल अचल संपत्ति के बारे में पता चला है.
सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक, मामला पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाने का है. आरोप है कि यहां इलाके के एक शख्स ने अपने हथियार का लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन किया था और उसके हथियार का लाइसेंस बनने के पहले सत्यापन होने की प्रक्रिया गाजीपुर थाने में आई हुई थी.
आरोप के मुताबिक, उक्त शख्स से सब इंस्पेक्टर हरिमोहन गौतम और हवलदार महिपाल ढाका ने सत्यापन करने के बदले ₹50000 की रिश्वत मांगी. आरोप है कि रिश्वत न दिए जाने पर उक्त शख्स का सत्यापन गलत तरीके से करने की धमकी दी गई.
सीबीआई के मुताबिक, गाजीपुर के रहने वाले इस शख्स ने इस बात की शिकायत सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को दी. इस बीच सब इंस्पेक्टर और हवलदार ने हथियार बनवाने वाले शख्स से ₹10000 की मांग की. सीबीआई ने रिश्वत की रकम देते हुए पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की सीबीआई के आला अधिकारी के मुताबिक इस छापे के दौरान दोनों की चल अचल संपत्तियों के बारे में पता चला है. साथ ही कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं जिनकी जांच की जा रही है.